लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 550, ICMR से मिली पूल ​टेस्टिंग की अनुमति

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 550 पहुंच गई है। इनमें से 47 लोगों को इलाज के ​बाद पूरी तरह स्वस्थ करके अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सोमवार को यह जानकारी प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि पीलीभीत में दो पॉजिटिव केस सामने आए थे। इनमें से एक को पहले डिस्चार्ज कर दिया गया था और दूसरे को आज छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। इस समय पीलीभीत पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त है।

uttar pradesh coronavirus positive cases latest news and update

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, सैम्पल टेस्टिंग की संख्या प्रदेश में पहले से काफी बढ़ गई है। प्रतिदिन 2,000 के करीब सैम्पल्स विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं, कल प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,980 सैम्पल्स की टेस्टिंग हुई है। उन्होंने बताया कि आज से हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-5145 के जरिए टेलीकंसल्टेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। कई लोगों ने काॅल करके डाॅक्टर्स से कंसल्टेशन भी किया है। इससे स्क्रीनिंग का काम तेज हो जाता है। इसका प्रोटोकाॅल तय हो रहा है, कल से इस पर भी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पूल टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य होगा।

क्‍या होती है पूल टेस्टिंग

अमित मोहन प्रसाद ने बताया क‍ि ICMR से उत्तर प्रदेश को पूल टेस्टिंग की भी अनुमति मिल गई है, अब हम प्रदेश में पूल टेस्टिंग भी करने जा रहे हैं। इसमें कई सैम्पल्स को एक साथ टेस्ट किया जाता है। इसके अंतर्गत अगर 10 सैम्पल्स को चेक करने पर टेस्ट निगेटिव आते हैं तो माना जाता है कि सभी सैम्पल्स संक्रमण मुक्त हैं और अगर इसमें संक्रमण निकलता है तो इन सैम्पल्स की जांच अलग-अलग करनी पड़ती है।

यूपी में 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा सरकारी परियोजनाओं का काम: केशव प्रसाद मौर्य यूपी में 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा सरकारी परियोजनाओं का काम: केशव प्रसाद मौर्य

Comments
English summary
uttar pradesh coronavirus positive cases latest news and update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X