लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CAA: लखनऊ में हिंसक बवाल के मुख्य आरोपी नदीम समेत तीन गिरफ्तार

Google Oneindia News

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ। इस हिंसक प्रदर्शन में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इन सबके बीच यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी पुलिस ने लखनऊ में 19 दिसंबर को हिंसा के फैलाने के मास्टरमाइंड नदीम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि नदीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य बताया जा रहा है।

मुख्य आरोपी नदीम समेत 3 गिरफ्तार

मुख्य आरोपी नदीम समेत 3 गिरफ्तार

लखनऊ के परिवर्तन चौक पर 19 दिसंबर को हिंसा हुई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे और दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। हिंसक प्रर्दशन में एक युवक की मौत भी हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी हिंसा नदीम और उसके साथियों के इशारे पर हुई। इसके बाद से ही पुलिस को नदीम की तलाश थी। सख्ती बढ़ने पर मास्टरमाइंड नदीम लखनऊ छोड़कर बाराबंकी भाग गया था। पुलिस ने नदीम को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है। वहीं, वसीम और अशफाक को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी पीएफआई के सदस्य बताये जा रहे हैं।

पीएफआई का हाथ: दिनेश शर्मा

पीएफआई का हाथ: दिनेश शर्मा

बता दें कि 22 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हिंसा भड़काने में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई सिम्मी का ही छोटा रूप है। इस संगठन का विदेशों में भी संपर्क हो सकता है।

यूपी में अब तक 164 FIR, 879 गिरफ्तार

यूपी में अब तक 164 FIR, 879 गिरफ्तार

डीजीपी मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिनांक 10 दिसंबर से अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विधि विरूद्ध प्रदर्शनों, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पुलिस पर फायरिंग आदि की घटनाओं के सन्दर्भ में प्राप्त सूचनानुसार कुल 164 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 879 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 5312 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

Comments
English summary
up police arrested three people, including Nadeem, the main accused in CAA violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X