लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टिड्डियों के हमले पर बोले यूपी के कृषि मंत्री, प्रभावित जिलों को 5 लाख का फंड

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए जिलों को राज्य सरकार ने 5 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस बारे में बताया है कि सरकार सीमावर्ती जिलों को केमिकल स्प्रे के लिए 5 लाख की मदद देगी ताकि टिड्डियों का खात्मा हो सके। इसके अलावे हर जिले में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक मॉनिटरिंग कमिटी बना दी गई है जो लगातार टिड्डियों के हमले के हालात पर नजर रखेगी।

UP govt will give 5 lakh to districts to combat locust

'कुछ किसान ही हुए हैं प्रभावित'

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भेजी गई टीम भी केमिकल का छिड़काव कर टिड्डियों के हमले से निपटने में मदद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी रिपोर्ट मिली है कि झांसी के कुछ हिस्सों में लौकी की फसल को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की गई है। बाकी जिलों से फसलों को किसी भी तरह के नुकसान होने की रिपोर्ट नहीं मिली है क्योंकि फिलहाल खरीफ की कोई फसल खेतों में नहीं है। टिड्डियों के हमले से कुछ ही किसान प्रभावित हुए हैं।

टिड्डियों के मूवमेंट पर है नजर

कृषि मंत्री ने यह दावा किया अगर टिड्डियों का दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ा तो वे ईख की फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर लखनऊ तक टिड्डी पहुंच गए तो वहां आम की फसलों पर ये हमला कर क्षति कर सकते हैं। यूपी के बांदा जिले में हमले के बाद महोबा में रविवार को टिड्डियों का दल पहुंचा था जहां जिला प्रशासन ने केमिकल स्प्रे किया जिससे लाखों टिड्डी मारे गए। टिड्डियों से निपटने के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम इसके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और यह जिधर जा रहे हैं उधर के जिलों को सूचित किया जा रहा है ताकि वे पहले से इससे बचने के उपाय करें।

जुगाड़ से भगा रहे टिड्डियों की फौज, कहीं बज रहा डीजे तो कहीं विधायक बजा रहे थाली, देखें VIDEOजुगाड़ से भगा रहे टिड्डियों की फौज, कहीं बज रहा डीजे तो कहीं विधायक बजा रहे थाली, देखें VIDEO

Earthquake Of 5.5 Magnitude Felt In Gujarat
Comments
English summary
UP govt will give 5 lakhs to districts to combat locust
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X