लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chandro Tomar : 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज, CM योगी ने दिए निर्देश

Google Oneindia News

लखनऊ, 22 जून: नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बता दें, शूटर दादी के नाम मशहूर चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की थी कि नोएडा स्टेडियम शूटिंग रेंज का नाम दिवंगत चंद्रो देवी तोमर के नाम पर रखा जाए।

Recommended Video

Yogi government decision,Noida shooting range will be named on Chandro Tomar | Oneindia Sports
चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज

चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नोएडा स्थित शूटिंग रेंज का नाम बदलकर अब चंद्रो तोमर के नाम पर रखे जाने का ऐलान किया है। बता दें, शूटर दादी की उम्र 89 वर्ष थी। वह बीते अप्रैल में कोरोना की चपेट में आ गई थीं। इसके बाद मेरठ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 30 अप्रैल उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

शूटर दादी चंद्रो देवी तोमर की जीवनी

शूटर दादी चंद्रो देवी तोमर की जीवनी

चंद्रो देवी तोमर का जन्म यूपी के शामली में 10 जनवरी 1932 में हुआ था। वह बागपत के जौहड़ी गांव में रहती थीं। चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र में निशानेबाजी शुरू की और 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप अपने नाम की। चंद्रो तोमर को विश्व का सबसे अधिक उम्र का निशानेबाज माना जाता था। चंद्रो तोमर ने 1999 में पोती शेफाली तोमर ने शूटिंग सीखना शुरू किया था। इसके लिए उसने जौहड़ी राइफल क्लब में एडमिशन लिया। यह क्लब लड़कों का था, इसलिए शेफाली वहां अकेले जाने से डरती थीं। उसे हौसला देने के लिए दादी चंद्रो उसके साथ गईं। वहां पहुंचने पर जब शेफाली पिस्तौल में छर्रे नहीं डाल पाई तो उसे सिखाने के लिए दादी चंद्रो ने उसमें छर्रे डाले, शूटिंग पोजिशन ली और लक्ष्य पर निशाना लगा दिया। उस वक्त उन्होंने एक के बाद दस लक्ष्य भेदे। शूटिंग में उसे 'बुल्सआई' कहते हैं यानी की 'सांड की आंख'।

'शूटर दादी' के नाम से बुलाती है दुनिया

'शूटर दादी' के नाम से बुलाती है दुनिया

चंद्रो तोमर का निशाना देखकर कोच ने उन्हें शूटर बनने की सलाह दी। हालांकि, घरवालों की अनुमति न मिलने के डर से दादी चंद्रो इसके लिए राजी नहीं हुईं। फिर बच्चों ने उन्हें शूटर बनने की हिम्मत दी, जिसके बाद दादी चंद्रो तोमर का शूटर दादी बनने का सफर शुरू हुआ। कुछ द‍िनों बाद चंद्रो से प्रेरित होकर उनकी देवरानी प्रकाशी तोमर ने भी शूटिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर को दुन‍िया 'शूटर दादी' के नाम से बुलाती है। चंद्रो तोमर पर फिल्म 'सांड की आंख' बनाई गई है, जिसमें चंद्रो और प्रकाशी का रोल भूमि पेडनेकर औार तापसी पन्नू ने निभाया।

धर्मांतरण मामला: सीएम योगी ने दोषियों पर NSA लगाने के दिए निर्देश, कहा- संपत्ति भी होगी जब्तधर्मांतरण मामला: सीएम योगी ने दोषियों पर NSA लगाने के दिए निर्देश, कहा- संपत्ति भी होगी जब्त

Comments
English summary
UP govt announces shooting range in Noida will be named on Shooter Dadi Chandro Tomar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X