लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमलेश तिवारी हत्याकांड का DGP ने किया खुलासा, कहा- रशीद पठान ने रची मर्डर की साजिश

Google Oneindia News

लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड का शनिवार को यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने खुलासा किया है। डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि रशीद पठान नाम का शख्स इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये तीनों इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं। इनके नाम हैं, रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान। आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात एटीएस ने सूरत से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया था। कड़ी पूछताछ के बाद दो लोगों को गुजरात एटीएस ने छोड़ दिया था।

CCTV फुटेज से हुई आरोपियों की शिनाख्त: DGP

CCTV फुटेज से हुई आरोपियों की शिनाख्त: DGP

यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस करते हुए बताया कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी थी, इसमें मिठाई खरीदते वक्त की सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त की गई। डीजीपी की मानें तो कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश दुबई के रशीद शेख ने रची थी। मोइनुद्दीन पठान और अशफाक ने लखनऊ में कमलेश के घर आकर हत्याकाड को अंजाम दिया। डीजीपी ने बताया कि दो महीने से इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए साजिश रची जा रही थी। वहीं बताया जा रहा है कि मामले की जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है।

तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में

तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में

डीजीपी के मुताबिक रशीद अहमद पठान को कम्प्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान है, लेकिन वह पेशे से दर्जी का काम करता है। हिरासत में लिए गए दूसरे शख्स मौलाना मोहसिन शेख की उम्र 24 साल है और ये शख्स एक साड़ी की दुकान में काम करता है। तीसरे शख्स का नाम फैजान है और उसकी उम्र 21 साल है। ये शख्स भी सूरत में रहता है और ये जूते की शॉप में नौकरी करता है।

हत्यारोपियों की पहचान हुई

हत्यारोपियों की पहचान हुई

कमलेश तिवारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोगों के नाम का खुलासा हो गया है। इसमें से एक शख्स का नाम फरीदुद्दीन पठान उर्फ मुईनुद्दीन शेख है। जबकि दूसरे शख्स का नाम अशफाक शेख है। हत्या के सीसीटीवी फुटेज में जो दो लोग दिख रहे हैं ये वही हैं। इन्हीं ने सूरत में मिठाई और चाकू खरीदा था और हत्या को अंजाम देने के लिए यूपी गए थे।

ये भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांड: DGP ने कहा, 2015 में दिया भड़काऊ भाषण बना हत्या की वजहये भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांड: DGP ने कहा, 2015 में दिया भड़काऊ भाषण बना हत्या की वजह

Comments
English summary
UP DGP OP Singh reveals Kamlesh Tiwari murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X