तेलंगाना में भी बनेगी भाजपा की डबल इंजन की सरकार: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 04 जुलाई: तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी रणनीति के तहत ही पार्टी ने हैदराबाद में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई, जहां देशभर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को दावा किया है कि तेलंगाना में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी।

'तेलंगाना के हर शहर, हर गांव, हर गरीब का सर्वांगीण विकास होगा'
केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में लिखा, ''आने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी और तेलंगाना के हर शहर, हर गांव, हर गरीब का सर्वांगीण विकास होगा।''
CM योगी ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, बोले- 5 साल में हमने यूपी की छवि बदली
दिसंबर 2023 से पहले होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें, तेलंगाना में साल 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। यहां पर राज्य के गठन के बाद से ही चंद्रशेखर राव की सरकार है। 2023 में दिसंबर से पहले यहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी सहित सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 119 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल चंद्रशेखर राव की टीआरएस का दबदबा है।