अयोध्या-काशी और मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला और कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है: केशव मौर्य
लखनऊ, 20 मई: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह को लेकर चल रहे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला हो जाता है और कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है।

केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में कहा, ''अयोध्या, काशी व मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला हो जाता है। कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है, जबकि समाजवादी नेता डा. राम मनोहर लोहिया ने कहा था- राम कर्म , कृष्ण ह्रदय और शिव इस देश के मस्तिष्क हैं!'' इससे पहले केशव मौर्य ने सपा प्रमुख के हिंदू देवी-देवताओं और मूर्तियों पर दिए गए बयान पर हमला बोला था। मौर्य ने कहा था कि कथित तुष्टीकारण की राजनीति में सराबोर अखिलेश यादव जी सनातन हिंदू धर्म का मर्म भूल चुके हैं। इसलिए हिंदू धर्म के प्रति उनकी अनास्था कोई नई बात नहीं है।
'झूठ
के
लम्हे
होते
हैं,
सदियां
नहीं',
Azam
khan
की
रिहाई
पर
अखिलेश
का
ट्वीट