लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Google Oneindia News

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के केस उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजार को पार कर गई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। सुरक्षा कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग पूरे मुख्यमंत्री आवास को सेनेटाइज करने में जुटा है।

Two PAC jawans deployed in security of up cm yogi adityanath have been found coronavirus positive

न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, दोनों संक्रमित जवान पीएसी के हैं, जिनकी ड्यूटी आउटर सर्कल में लगती है। ये जवान मुख्यमंत्री आवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी सरकार के 5 मंत्री और उनके परिवार वाले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी तरफ, राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को 197 नए मरीज मिले, जबकि डफरिन हॉस्पिटल में तैनात एक वरिष्‍ठ डॉक्टर की संक्रमण से मौत हो गई।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोनो के 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 14628 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25743 हो गई है। वहीं, अब तक 1012 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 45,302 सैंपल्स का जांच की गई। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 12,77,241 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश सैंपल टेस्टिंग में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है।

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 1600 से अधिक मामले
प्रदेश में लगतार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 1600 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। सोमवार को 1664, मंगलवार को 1656 और बुधवार को 1685 नए मामले रिपोर्ट किए गए। लगातार नए मामलों के सामने आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ़ देखने को मिल रही हैं। दरअसल, अगर इसी रफ़्तार से मरीज रहे तो बेड की समस्या के साथ मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की उपलब्‍धता भी एक बड़ी समस्या होगी।

ये भी पढ़ें:- राहुल तिवारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोला- 'जनेऊ का हवाला देकर SO ने विकास से बचाई थी...'ये भी पढ़ें:- राहुल तिवारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोला- 'जनेऊ का हवाला देकर SO ने विकास से बचाई थी...'

Comments
English summary
Two PAC jawans deployed in security of up cm yogi adityanath have been found coronavirus positive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X