लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ: पुलिस और टिंकू नेपाली गैंग के बीच हुई मुठभेड़, दो सिपाही घायल

Google Oneindia News

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित केसरीखेड़ा में पुलिस और टिंकू नेपाली गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में शातिर बदमाश टिंकू नेपाली, लईक और मोहक शास्त्री घायल हो गए। मुठभेड़ में पुलिस टीम के दो सिपाही सुनील राय और अखिलेश भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे, एक रिवाल्वर और एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

three gangester injured in police incounter

रविवार की सुबह लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित केसरीखेड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि टिंकू नेपाली अपने दो साथियों के साथ कृष्णा नगर के केसरी खेड़ा इलाके से निकलने वाला है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की सर्विलांस से लोकेशन निकाली और घेराबंदी की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को रुकने का इशारा किया, अपने आप को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

दोनों तरफ से कई राउंड हुई फायरिंग में टिंकू नेपाली, मोहक शास्त्री और लईक के पैर में गोलियां लगीं। मुठभेड़ में दो सिपाही सुनील राय और अखिलेश भी घायल हुए। तीनों अपराधियों और मुठभेड़ में घायल सिपाहियों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि गोमती नगर में कारोबारी की हत्या, कृष्णा नगर में ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट और हत्या, नाका में आइसक्रीम पार्लर में घुसकर लूट और हत्या जैसी घटनाओं को इस गिरोह के लोगों ने अंजाम दिया था। तीनों बदमाशों पर लूट और हत्या के दर्जनों मुकदमे हैं और इनका सरगना टिंकू कपाला है, जो फरार है। टिंकू पर भी हत्या और डकैती के डेढ़ दर्जन मुकदमे उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में दर्ज हैं। हाल फिलहाल में इसी गैंग ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी दो डकैती डाली हैं।

ये भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम को बताया भू-माफिया, प्रियंका के धरने को बताया नाटकये भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम को बताया भू-माफिया, प्रियंका के धरने को बताया नाटक

Comments
English summary
three gangester injured in police incounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X