लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव में लगी है ड्यूटी, कर्मचारी ने CDO से कहा- हनीमून पर जाने के लिए छुट्टी दीजिए

Google Oneindia News

Lucknow News, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनावों में लगी है। चुनावों में ड्यूटी लगने से परेशान कर्मचारी अब तरह-तरह के बहाने बना रहा है। ड्यूटी से बचने के लिए सरकारी कर्मचारी सीडीओ के पास मेडिकल लेकर पहुंचे रहे तो कोई शादी का कार्ड। चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि 14 मई को उसकी शादी है और 16 मई से वह हनीमून मनाने के लिए दूसरे शहर जाना चाहता है।

आवेदन बना चर्चा का विषय

आवेदन बना चर्चा का विषय

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का है। यहां एक कर्मचारी ने सीडीओ डॉ. एके श्रीवास्तव के यहां आवेदन किया है। आदेवन में कहा गया है कि उसकी 14 मई को शादी है और 16 मई से वह हनीमून मनाने के लिए दूसरे शहर जाना चाहता है। इसलिए उसकी चुनाव में ड्यूटी ना लगाई जाए। ऐसा आवेदन आने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

चुनाव के दौरान नहीं मिल सकती छुट्टी

चुनाव के दौरान नहीं मिल सकती छुट्टी

वहीं, इस मामले में सीडीओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव में लगाए गए कर्मचारियों में कुछ लोगों ने बीमारी तथा शादी का हवाला देकर आवेदन किया है। लेकिन सभी को विभागीय अधिकारियों की ओर से आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के निर्देश के चलते किसी भी कर्मचारी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त नहीं किया जाएगा।

10 हजार 200 मतदान कार्मिकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

10 हजार 200 मतदान कार्मिकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

चंदौली में चुनाव के लिए 1533 बूथ बनाए गए हैं तथा चुनाव संपन्न कराने के लिए 10 हजार 200 मतदान कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निगाह रखने के लिए 255 कर्मचारियों को माइक्रो ऑबजर्वर के रुप में तैनात किया गया है। लेकिन ड्यूटी पत्र मिलते ही कर्मचारी चुनाव कराने से बचने के लिए जुगत लगाने में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें:-आजम बोले, इमरान कर रहे मोदी के वजीर-ए-आजम बनने का इंतजार, तो पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या....?ये भी पढ़ें:-आजम बोले, इमरान कर रहे मोदी के वजीर-ए-आजम बनने का इंतजार, तो पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या....?

Comments
English summary
staff are giving leave application during election Duty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X