लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्थर हटाते ही निकला सांप और युवक के हाथ पर काटा, जानिए फिर क्या हुआ

Google Oneindia News

लखनऊ। सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन दौड़ पड़ती है। अचानक सांप से सामना हो जाए तो लोगों की घिग्घी बंध जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसके उलट एक वाक्या सामने आया। राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार दोपहर में एक मरीज को कुछ लोग इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। डॉक्टर के पूछने पर बताया कि युवक को सांप ने काट लिया है। डॉक्टर ने पूछा लिया कि किस सांप ने काटा तो तीमारदारों ने बोतल में बंद सांप टेबल पर रख दिया। सांप को देख इमरजेंसी में हड़कंप मच गया।

snake bite man in hand in lucknow

काट कर भाग रहे सांप को बोतल में किया बंद

लखनऊ में इंदिरा नगर के रहने वाला हर्ष कुमार नाला सफाई का काम करता है। गुरुवार को वह इंदिरा नगर में ही नाले की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसने नाले के अंदर पड़ा पत्थर बाहर निकलने के लिए उठाया तो उसके नीचे बैठे सांप ने उसकी बाएं हाथ की अंगुली पर काट लिया। हर्ष ने भाग रहे सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर दिया।

डॉक्‍टर की डेबल पर रखा सांप

इसके बाद हर्ष के साथ काम कर रहे लोग उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद हर्ष को बेहोशी की हालत में बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने पूछा कि कौन से सांप ने काटा है तो साथ कर्मचारियों ने बोतल में लाए सांप को डॉक्टर की टेबल पर रख दिया। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को भर्ती कर ऐंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया है, उसकी हालत में सुधार है।

क्वारंटाइन सेंटर में युवक की सांप काटने से मौत

उधर, गोंडा में बीती रात क्वॉरंटाइन किए गए 16 वर्षीय प्रवासी मजदूर को एक जहरीले सांप ने काट लिया। लोगों ने उसे अपने निजी संसाधन से जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में कोई साफ सफाई ना होने के कारण यह घटना हो गई। जब रात में सांप ने बच्चे को काटा तो सूचना के आधे घंटे बाद डायल 112 पुलिस पहुंची और एंबुलेंस मौके पर पहुंची ही नहीं। परिजनों ने बाइक से बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

ओडिशा में घर से निकला दो सिर वाला दुर्लभ सांप, देखने उमड़ी भीड़, देखिए वीडियोओडिशा में घर से निकला दो सिर वाला दुर्लभ सांप, देखने उमड़ी भीड़, देखिए वीडियो

Comments
English summary
snake bite man in hand in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X