लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

निजीकरण के विरोध में लाखों बिजलीकर्मियों की हड़ताल से यूपी में हाहाकार, सीएम योगी ने बुलाई आपात बैठक

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में लाखों बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिससे राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बत्ती गुल है और बिजली, पानी न मिलने से लोगों में हाहाकार है। सोमवार को एक दिन के हड़ताल के आह्वान के बाद बिजली कर्मचारियों के संगठन ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांग अनसुनी की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। सोमवार से ही प्रदेश के सभी सब स्टेशन पर कामकाज ठप है और विद्युत उत्पादन भी बंद है। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य मंत्रियों, विधायकों के आवास में भी बिजली व्यवस्था के हालात खराब हुए तो वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर आपात बैठक बुलाई है जिसमें उर्जा विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव समेत अन्य आलाधिकारियों को तलब किया है।

Second day power workers strike in UP, CM Yogi called meeting on issue

हड़ताल खत्म होने का मामला ऐसे बिगड़ा

उत्तर प्रदेश के लाखों बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को एक दिन की हड़ताल की। इस दौरान उर्जा मंत्री और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच एक समझौता हुआ जिसके तहत अगले साल 31 मार्च तक का समय कर्मचारियों को दिया गया कि वो इस अवधि में बिजली विभाग में हो रहे घाटे को कम करने पर काम करें। इस समझौते के तहत अगले साल मार्च तक निजीकरण के फैसले को टालने की बात कही गई। लेकिन यूपीपीसीएल के चेयरमैन इस समझौते के लिए तैयार नहीं हुए जिसके बाद संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि यूपीपीसीएल प्रबंधन ने हमारे प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार को जारी रखने का फैसला लिया है। सरकार को कर्मचारियों को भरोसे में लेकर विभाग को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए न कि इसका निजीकरण करना चाहिए, हम सब निजीकरण के खिलाफ हैं और इसका विरोध करेंगे।

Second day power workers strike in UP, CM Yogi called meeting on issue

पार्टियों के नेताओं से समर्थन के लिए मुलाकात
संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे उर्जा विभाग में बढ़ रहे असंतोष के मसले पर ध्यान दें और इसके समाधान के लिए हस्तक्षेप करें। यही नहीं प्रदेश के उर्जा अधिकारियों के संगठन के पदाधिकारी के बी राम और अवधेश कुमार वर्मा सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा से भी मिले और निजीकरण के विरोध पर समर्थन मांगा। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस कार्य बहिष्कार में अस्पताल जैसे जरूरी सेवाओं से जुड़े बिजलीकर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार ने बिजलीकर्मियों को विद्युत उत्पदान और आपूर्ति में बाधा पहुंचाने को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Second day power workers strike in UP, CM Yogi called meeting on issue

प्रयागराज में छात्र और लोग सड़क पर उतरे
प्रयागराज जिले में निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से शहर से लेकर गांव तक हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार सुबह से ही तेलियरगंज में प्रतियोगी छात्रों और स्थानीय लोगों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। बिजली और पानी न मिलने से खासतौर पर प्रतियोगी छात्रों को दिक्कत हो रही है। 11 अक्टूबर को पीसीएस प्री 2020 की परीक्षा आयोजित होने वाली है लेकिन बिजली और पानी ना होने की वजह से तमाम स्टूडेंट्स सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स और आम लोगों ने जल विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग शासन और प्रशासन से की है।

Second day power workers strike in UP, CM Yogi called meeting on issue

मेरठ में भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई
मेरठ में दूसरे दिन भी विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर रहे। विद्युत कर्मचारियों ने विक्टोरिया पार्क स्थित पीवीएनएल के कार्यालय पर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान जहां विद्युत व्यवस्था चरमराने के हालात बने हैं, वहीं इन हालात को काबू करने के लिए प्रशासनिक और विद्युत विभाग के अधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के उद्देश्य से जिले के बिजलीघरों की कमान संविदा कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों और आईटीआई के छात्रों के हाथों में सौंप दी है। विभाग के कैश काउंटर और कार्यालय बंद होने के कारण विद्युत विभाग के ऑफिसों में अपना काम कराने आए लोग भटकते देखे गए।

बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में यूपी में लाखों विद्युतकर्मियों की हड़ताल, उत्पादन आपूर्ति व्यवस्था ठपबिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में यूपी में लाखों विद्युतकर्मियों की हड़ताल, उत्पादन आपूर्ति व्यवस्था ठप

Comments
English summary
Second day power workers strike in UP, CM Yogi called meeting on issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X