लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार की मुहिम 'मिशन शक्ति' का यूपी में दिखा असर, ग्रामीण महिलाओं को मिलने लगी आर्थिक आजादी

Google Oneindia News

लखनऊ। महिला सुरक्षा, सम्‍मान और स्‍वावलंबन के लिए सजग योगी सरकार की मुहिम 'मिशन शक्ति' रंग ला रही है। मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं के साथ शहर की महिलाओं के स्वावलंबन को नया आधार मिल रहा है। स्‍वयं सहायता समूह के चलते महिलाएं रोजगार की मुख्‍यधारा से जुड़कर आत्‍मनिर्भर बन रही हैं। लखनऊ के ग्राम पंचायत अमलौली माल ब्‍लॉक कि राजकुमारी मौर्या ने 14 गरीब परिवारों को जोड़कर उजाला स्‍वयं सहायता समूह का गठन किया, जिसके बाद खेती पर निर्भर इन परिवारों की आय प्रतिमाह 20 से 40 हजार रुपए हो गई है।

Rural women started getting financial freedom from Mission Shakti

मशरूम, पशुपालन के चलते बढ़ी परिवार की आय
राजकुमारी मौर्या ने बताया कि साल 2018 में 100 रुपए का कर्ज लेकर खीरे की खेती की औऱ पहली बार में आठ हजार की आमदनी हुई। परिवार वालों के साथ मशरूम, लौकी, मटर, सेम, चुकन्‍दर, पालक, टमाटर और पशुपालन कर 45,100 रुपए की प्रतिमाह की आमदनी अब हो रही है। उन्‍होंने बताया कि समूह से 2,000 महिलाएं जुड़ी हैं जो अब खेती व पशुपालन कर अपने परिवारों का पालन पोषण अच्‍छे से कर रही हैं।

महिलाओं को दे रही प्रशिक्षण
राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण ले चुकी राजकुमारी किसान पाठशाला लगाकर महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही हैं। उजाला स्‍वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को खेती-किसानी और पशुपालन की जानकारी चौपाल के जरिए दे रही हैं।

191 स्‍वयं सहायता समूह से 515 महिलाएं जुड़ी
उपायुक्‍त स्‍वत: रोजगार सुखराज बंधू ने बताया कि लखनऊ में 495 गांव पंचायतें हैं। जिसमें 191 स्‍वयं सहायता समूह से 515 महिलाएं जुड़ी हैं। रहीमाबाद, मोहनलालगंज, गुडंबा, निगोहा समेत आस पास के क्षेत्रों में महिलाओं और बेटियों को स्‍वावलंबी बनाने के उद्देश्‍य से टीमों का गठन किया गया है।

गरीब महिलाओं का सहारा बने अभिनव
उन्‍नाव जिले के उतरौरा गांव के ब्लॉक असोहा में महिलाओं को स्‍वावलंबी बनाने के उद्देश्‍य से अभिनव शुक्‍ला जमीनी स्‍तर पर योगी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। गैर सरकारी संस्‍था के तहत वो ग्रामीण महिलाओं को जैविक खेती, गोबर के दीये, झालर, डिजाइनर सजावटी सामान, मसाले, अचार, पापड़ जैसे छोटे व्‍यापारों को शुरू करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि लघु कुटीर व्‍यापारों से जुड़कर प्रत्‍येक महिला प्रतिमाह छह हजार से 10,000 की आमदनी कर रही हैं। इसके साथ ही दीपावली पर्व को लेकर 200 महिलाओं द्वारा 10,000 गोबर के दीये तैयार किए गए हैं जो बाजरों में खूब बिक रहे हैं। राजधानी में सीतापुर में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लघु कुटीर व्‍यापार से जुड़े कार्यों का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- यूपी उपचुनाव 2020: भाजपा ने 6 सीटों पर फहराया जीत का परचम, CM योगी ने कार्यकर्ताओं को कहा- धन्यवादये भी पढ़ें:- यूपी उपचुनाव 2020: भाजपा ने 6 सीटों पर फहराया जीत का परचम, CM योगी ने कार्यकर्ताओं को कहा- धन्यवाद

Comments
English summary
Rural women started getting financial freedom from 'Mission Shakti'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X