लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भगोड़े आईपीएस अरविंद सेन यादव हुए 50 हजार रुपए के इनामी, संस्तुति के बाद बढ़ाई गई राशि

Google Oneindia News

Animal Husbandry Department scam, लखनऊ। पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में 240 करोड़ रुपए का टेंडर घोटाला सामने आया था। इस मामले में 25 दिसंबर को आरोपी आईपीएस अरविन्द सेन यादव (IPS Arvind Sen Yadav) को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। तो वहीं, अब अरविंद सेन पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़कार 50 हजार रुपए कर दी गई है। सोमवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने यह फैसला किया।

Reward of fifty thousand rupees on IPS Arvind Sen in animal husbandry scam

इस संबंध में संयुक्त पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएस अरविंद सेन के न्यायालय से भगोड़ा घोषित होने के बाद गोमती नगर और अयोध्या स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चिपकाया गया है। बताया कि सेन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसे जांच अधिकारी एसीपी श्वेता श्रीवास्तव और डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा की संस्तुति पर बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है।

क्या था पूरा मामला?
इंदौर के पीड़ित व्यापारी मंजीत भाटिया की शिकायत के बाद इस मामले में 14 जून को राज्यमंत्री जय प्रताप निषाद के निजी प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, निजी सचिव धीरज कुमार देव, पत्रकार आशीष राय, अनिल राय के अलावा तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मंजीत भाटिया ने गिरफ्तार हुए लोगों पर आरोप लगाया था कि भांडा फूटने पर जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा सीबीसीआईडी के तत्कालीन एसपी अरविंद सेन के साथ सांठगांठ कर उनको धमकी दी गई थी।

मंजीत भाटिया के आरोपों की जांच एसटीएफ ने की तो सीबीसीआईडी के तत्कालीन एसपी अरविंद सेन के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए। आरोप सही पाए जाने के बाद योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए इनको निलंबित कर दिया था। इस फर्जीवाड़े की एसटीएफ ने जांच की तो घोटाले के आरोपियों से आईपीएस दिनेश दुबे की मिलीभीगत का भी पता चला। वे रुल्स एंड मैनुअल्स में डीआईजी थे। सरकार ने उनको भी सस्पेंड कर दिया था।

विधानसभा सचिवालय में बनाया था दफ्तर
जून में इंदौर के व्यापारी मंजीत पांडेय को पशुपालन विभाग में 240 करोड़ रुपए का ठेका दिलाने के लिए विधानसभा सचिवालय में फर्जी दफ्तर बनाकर बड़े ही फिल्मी तरीके से करीब दस करोड़ का चूना लगाया गया। पैसे मांगने पर जब आरोपियों ने उसे धमकाया तब जाकर व्यापारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुंचाई। शासन ने हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर एसटीएफ को मामले की जांच में लगाया तो मामले का परत-दर-परत खुलासा हो गया।

ये भी पढ़ें:- 'धर्म परिवर्तन अध्यादेश' के समर्थन में आए 224 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स, CM योगी को लिखे पत्र में कही यह बातये भी पढ़ें:- 'धर्म परिवर्तन अध्यादेश' के समर्थन में आए 224 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स, CM योगी को लिखे पत्र में कही यह बात

Comments
English summary
Reward of fifty thousand rupees on IPS Arvind Sen in animal husbandry scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X