रामपुर डीएम आन्जनेय कुमार बने मुरादाबाद के कमिश्नर, आजम खान पर कार्रवाई के बाद आए थे चर्चाओं में
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर रात छह जिलों के डीएम व चार मंडलों के आयुक्त बदल दिए। तो वहीं, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से सांसद आजम खान पर कार्रवाई करने वाले जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह पर योगी सरकार मेहरबान नजर आई। योगी सरकार ने रामपुर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह पदोन्नति के बाद मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर बनाया है।

बता दें कि आन्जनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आन्जनेय कुमार सिंह समाजवादी पार्टी के शासन काल में 16 फरवरी 2015 से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। सामान्य नियमों के तहत उनकी प्रतिनियुक्ति नहीं बढ़ सकती थी। लेकिन केंद्र ने नियमों को शिथिल कर सिंह की प्रतिनियुक्ति उत्तर प्रदेश में दो साल के लिए और बढ़ा दी है। केंद्रीय कार्मिक एवं पेशन मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था। आन्जनेय कुमार सिंह अब 2023 से तक यूपी में बने रहेंगे।
आजम खान पर कार्रवाई कर आए थे चर्चाओं में
रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, रामपुर के सांसद व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर कार्रवाई को लेकर खासा चर्चाओं में आए थे। उन्होंने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया था। इस दौरान आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था। वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए।
इनके हुए तबादले
मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है तो उनके विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है। बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन को देवरिया का डीएम बनाया गया है। आगरा डीबीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल को बस्ती का नया डीएम बनाया गया है। मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मंदार को रामपुर का डीएम बनाया गया है। अपर आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ दीपा रंजन को बदायूं का डीएम बनाया गया है।
चार कमिश्नरों को बदला
इसके अलावा चार मंडलों के कमिश्नरों को बदला गया है। रामपुर के डीएम अंजनेय कुमार सिंह को पदोन्नति के बाद मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह सचिव मुख्यमंत्री से कमिश्नर मेरठ, आर रमेश कमिश्नर प्रयागराज से कमिश्नर बरेली और संजय गोयल सचिव राजस्व व राहत आयुक्त से कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है।