पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सपा कार्यकर्ताओं ने किया सांकेतिक उद्घाटन, फोटोज शेयर कर अखिलेश यादव ने कही ये बात
लखनऊ, 16 नवंबर: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन कर दिया। सांकेतिक उद्घाटन की फोटो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा पर तीखा तंज कसा है। अखिलेश यादव ने मंगलवार 16 नवंबर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से आई कैंची। सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'।'

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने सुल्तानपुर आ रहे है। पीएम मोदी सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रस-वे पर लैंड करेंगे। इसके लिए सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 3.2 किलोमीटर लंबा एयरस्ट्रिप तैयार किया गया है। तो वहीं, 45 मिनट का एयरशो भी होगा, जिसमें वायुसेना के विमान शक्ति प्रदर्शन करते दिखेंगे। हालांकि, पीएम मोदी के उद्घाटन करने से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उद्घाटन कर दिया।
फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई
सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा।
सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। pic.twitter.com/AeHDiJYTuH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सांकेतिक उद्घाटन करने की फोटोज ट्वीट की है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए टि्वटर पर लिखा है, 'फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।'
इसके पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हुई मनमानी की जांच कराएंगे। साथ ही कहा कि एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी बनेगी। अन्य सुविधाओं का विकास भी होगा जिससे आवागमन के साथ आसपास के गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा सरकार ने शुरू किया, लेकिन सत्ता बदलने के बाद भाजपा सरकार में तकनीकी खामियां छोड़ी गईं। इससे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। निर्माण में मानकों को पूरा नहीं किया गया। वहीं, प्रधानमंत्री से अधूरे एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण भी कराया जा रहा है।