लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में गायों की दुर्दशा देख प्रियंका ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार से लें प्रेरणा

Google Oneindia News

Priyanka Gandhi writes to Yogi Adityanath: लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में गौवंश की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को सीएम योगी (Yogi Adityanath) को पत्र लिखा। प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से आग्रह किया कि वह गौवंश की इस दुर्दशा को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई 'गोधन न्याय योजना' (godhan nyay yojana) से प्रेरणा लें। बता दें, प्रियंका ने ललितपुर (Lalitpur) में गायों की मौत का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में खोली गई गौशालाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं और गोरक्षा में प्रदेश की भाजपा सरकार (Bjp Government) पूरी तरह विफल रही है।

Recommended Video

UP में Cows की दुर्दशा देख Priyanka Gandhi ने CM Yogi को लिखा पत्र, बोली ये | वनइंडिया हिंदी
Priyanka Gandhi writes to CM Yogi over condition of cows in UP

प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश से आई मृत गायों की तस्वीरों को देखकर विचलित होकर मैं यह पत्र माननीय मुख्यमंत्री, यूपी सरकार को लिख रही हूं। प्रदेश की कई गौशालाओं में यही स्थिति है। इस समस्या को सुलझाने के मॉडल मौजूद हैं। गौमाता की देखभाल के घोषणाओं के साथ साथ योजनाओं को अमलीजामा पहनाना जरूरी है।'

प्रियंका ने पत्र में लिखा, 'ललितपुर के सौजना से आई गौमाता के शवों की तस्वीरों को देखकर मन विचलित हो गया है। अभी ये विवरण नहीं मिले हैं कि इन गायों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि चारा-पानी न मिलने की वजह से ही मौतें हुई हैं।' प्रियंका ने कहा, 'दुखद यह भी है कि यह इस तरह की पहली तस्वीर नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी तस्वीरें मिलती रही हैं। हर बार इन पर कुछ देर के लिए चर्चा होती है लेकिन इन मासूम जानवरों की देखभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है?'

प्रियंका ने पत्र में कहा, 'सत्ता में आने के समय आपने गौवंश की रक्षा और गौशालाएं बनवाने की बात की थी, लेकिन वास्तविकता यही है कि इस संदर्भ में आपकी घोषणाओं के बावजूद सरकार के प्रयास पूरी तरह से विफल रहे हैं। गायों की भलाई के नाम पर गौवंश की दुर्दशा की जा रही है। गौशालाएं खोली गईं मगर सच यह है कि वहां गौवंश को चारा और पानी नहीं सिर्फ असंवेदनशीलता मिलती है। भ्रष्ट अफसर व गौशाला संचालक पूर्णतः भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पूरे प्रदेश में हर दिन न जाने कितनी गायें भूखी प्यासी मर रही हैं।' प्रियंका गांधी ने पत्र में कहा है कि जहां गौशालाएं इस परिस्थिति में हैं, वहां आवारा पशुओं की भी भयंकर समस्या है। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में इस मामले को 'गोधन न्याय योजना' लागू कर बहुत अच्छी तरह से सुलझाया है। शायद उनसे उप्र सरकार प्रेरणा ले सकती है और गायों के प्रति हम सब अपनी सेवा भावना को क़ायम रख सकते हैं।'

CM योगी की पहल लाई रंग, कोरोना काल में सूक्ष्म और लघु ईकाइयों को देश में सबसे ज्यादा लोन पर गारंटी दी गईCM योगी की पहल लाई रंग, कोरोना काल में सूक्ष्म और लघु ईकाइयों को देश में सबसे ज्यादा लोन पर गारंटी दी गई

Comments
English summary
Priyanka Gandhi writes to CM Yogi over condition of cows in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X