फुटपाथ पर रह रहे बुजुर्गों को इंदौर से बाहर छोड़ने की घटना को Priyanka Gandhi ने बताया कलंक, कही ये बात
Priyanka Gandhi Latest News, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले (Indore) का एक वीडियो ट्वीट करते हुए मानवता का कलंक बताया है। दरअसल, इंदौर नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ और सड़कों पर रह रहे कमजोर बेसहारा बुजुर्गों को जानवरों की तरह एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ रहे हैं। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है।

इंदौर की घटना को प्रियंका गांधी ने बताया कलंक
उत्तर प्रदेश की प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार की सुबह इंदौर जिले का एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, 'इंदौर, मप्र की ये घटना मानवता पर एक कलंक है। सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी मांगनी चाहिए और ऑर्डर लागू कर रहे छोटे कर्मचारियों पर नहीं बल्कि ऑर्डर देने वाले उच्चस्थ अधिकारियों पर ऐक्शन होना चाहिए।'
इंदौर, मप्र की ये घटना मानवता पर एक कलंक है। सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी माँगनी चाहिए और ऑर्डर लागू कर रहे छोटे कर्मचारियों पर नहीं बल्कि ऑर्डर देनेवाले उच्चस्थ अधिकारियों पर ऐक्शन होना चाहिए। pic.twitter.com/r47k6Cc6Ox
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
दरअसल, शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें इंदौर नगर निगम की एक गाड़ी बेघर बुजुर्गों को शहर के बाहर देवास हाईवे पर सामान समेत छोड़ने पहुंची थी। वीडियो में आप देख सकते है कि निगम के कुछ कर्मचारी, एक बुजुर्ग कमजोर महिला और एक पुरुष बुजुर्ग को गाड़ी से उतारते और बैठाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, लोगों के विरोध के चलते गाड़ी बुजुर्गों को वापस लेकर वहां से चली गई।
CM शिवराज ने दिए जांच के आदेश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो में दिख रहे नगर निगम के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अन्य दो कर्मचारियों को भी बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज मुझे इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार की जानकारी मिली... डिप्टी कमिश्नर, (जो हैं) सहित दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर को बुजुर्गों की उचित देखभाल करने का निर्देश दिया गया है।'