लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार को प्रियंका गांधी की चेतावनी, कहा- किसानों को धान का सही दाम दिलाएं वरना...

Google Oneindia News

लखनऊ। धान खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन मंडियों के बाहर प्राइवेट व्यापारियों के लोग किसानों को बहला-फुसलाकर विभिन्न दामों पर धान खरीद रहे है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को किसानों के मसले को उठाते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में किसानों को धान का वाजिब मूल्य दिलाने में नाकाम है।

Recommended Video

Priyanka Gandhi ने Yogi Government पर साधा निशाना,कहा-UP में किसान बेहद परेशान | वनइंडिया हिंदी
Priyanka Gandhi criticizes Yogi Adityanath government for paddy purchase

प्रदेश किसान बेहद परेशान: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'उप्र के धान किसान बेहद परेशान हैं। धान की खरीद बहुत कम हो रही है, जो थोड़ी सी खरीद हो रही है उसमें रु. 1200 से भी कम रेट मिल रहा है। यही धान कांग्रेस सरकार में रु 3,500 तक बिका था। नमी के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा है, शायद पहली बार ऐसा है कि धान गेंहू से सस्ता बिक रहा है।

आंदोलन करेगी कांग्रेस पार्टी
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि, 'ऐसे में तो किसान की लागत भी नहीं निकलेगी। किसान अगली फसल कैसे लगाएगा? बिजली बिल में लूट चल ही रही है, मजबूरन किसान कर्ज के जाल में फंसता जाएगा। उप्र सरकार तुरंत इसमें हस्तक्षेप कर किसान को सही दाम दिलाए वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने मारा था छापा
दरअसल, धान की खरीद को लेकर यूपी के अलग-अलग इलाकों से शिकायत सामने आई है, जहां किसानों का कहना है कि सरकारी केंद्रों पर बिक्री में काफी परेशानी हो रही है। अगर बिक्री हो भी रही है तो काफी कम दामों पर हो रही है। तो वहीं, ऐसी शिकायते मिलने के बाद रामपुर जिले के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह 10 अक्टूबर को शर्ट लटकाए, मुंह पर अंगोछा बांधकर और पैरों में हवाई चप्पल पहनकर धान खरीद केंद्र पहुंचे गए। किसान की वेशभूषा देखकर डीएम आन्जनेय सिंह को कोई पहचना नहीं सका। इस दौरान वहां पर मंडरा रहे बिचौलियों से भी उनका सामना हुआ। कुछ ही समय में सारा गड़बड़झाला उनके सामने आ गया।

ये भी पढ़ें:-किसान बनकर बाइक से धान खरीद केंद्र पहुंचे डीएम, मुंह पर अंगोछा और पैरों में थी हवाई चप्पलये भी पढ़ें:-किसान बनकर बाइक से धान खरीद केंद्र पहुंचे डीएम, मुंह पर अंगोछा और पैरों में थी हवाई चप्पल

Comments
English summary
Priyanka Gandhi criticizes Yogi Adityanath government for paddy purchase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X