लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया वीडियो, बोलीं- कृषि कानूनों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठा रहा हैं पूरे देश का किसान

Google Oneindia News

लखनऊ। कृषि बिल दोनों सदनों में पास हो गए है, लेकिन बिल पर संग्राम ठमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सबसे बावजूद केंद्र की मोदी सरकार कृषि बिल पर अपने पैर पीछे खींचने के लिए तैयार नहीं है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कृषि बिल को लेकर लगातार सवाल उठाते हुए आ रही है।

Recommended Video

Farm Bill 2020: Priyanka Gandhi बोली- पूरे देश में किसान एकजुट होकर रहा है विरोध | वनइंडिया हिंदी
Priyanka Gandhi criticized central government against agriculture bill

कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहा हैं पूरे देश के किसान
उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने लिखा, 'पूरे देश के किसान एकजुट होकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। बिलों में एमएसपी का प्रावधान न होना, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और मंडी व्यवस्था का खात्मा किसानों की मेहनत पर कुल्हाड़ी चलाने जैसा है। इस अन्याय के विरूद्ध आज सारा भारत एकजुट है।'

किसान अपने ही खेत पर बन जाएगा मजदूर: प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कृषि बिल को लेकर लगातार सवाल उठाते हुए आ रही है। शुक्रवार 25 सितंबर को भी ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'किसानों से एमएसपी (MSP) छीन ली जाएगी। उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा। न दाम मिलेगा, न सम्मान। किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा। भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है।हम ये अन्याय नहीं होने देंगे। #BharatBandh'

विपक्ष ने पूरे सत्र के बहिष्कार की धमकी दी
वहीं, दूसरी तरफ रविवार 20 सितंबर को सदन की कार्रवाई के दौरान कथित तौर पर राज्यसभा सदस्यों ने उपसभापति हरिवंश से आपत्तिजनक व्यवहार कर दिया था जिसके बाद सोमवार को सभापित एम. वैंकेया नायडू ने 8 सांसदों को निलंबित कर दिया। इसे लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जहां एक दिन के उपवास की घोषणा की है, वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने भी पूरे सत्र के बहिष्कार की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- प्रेमी से मिलने के लिए परिवार को करती थी बेहोश, पति ने कहा- मेरे प्राइवेट पार्ट पर बीवी ने डाला टॉयलेट क्लीनरये भी पढ़ें:- प्रेमी से मिलने के लिए परिवार को करती थी बेहोश, पति ने कहा- मेरे प्राइवेट पार्ट पर बीवी ने डाला टॉयलेट क्लीनर

Comments
English summary
Priyanka Gandhi criticized central government against agriculture bill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X