लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रियंका गांधी ने कृषि बिल के मुद्दे पर भाजपा से पूछा सवाल, अखिलेश ने कहा- 'ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान'

Google Oneindia News

लखनऊ। किसानों से जुड़ा विधेयक दोनों सदनों में पास हो गया है, लेकिन सियासत अभी रुक नहीं रही। संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने राज्यसभा की कार्रवाई का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। तो वहीं, बिल के विरोध में 25 सिंतबर से किसानों ने सड़क पर उतरने की धमकी दी है। इस सबके बावजदू केंद्र की मोदी सरकार कृषि बिल पर अपने पैर पीछे खींचने के लिए तैयार नहीं है।

Priyanka Gandhi and Akhilesh Yadav gave their response on the agriculture bill

बिल में क्यों नहीं है एमएसपी का जिक्र: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कृषि बिल को लेकर एक सवाल उठाया है। मंगलवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए पूछा, 'अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य एमएसपी (MSP) का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों को सुनना पड़ेगा।'

Priyanka Gandhi and Akhilesh Yadav gave their response on the agriculture bill

ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान: अखिलेश यादव
वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कृषि बिल को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, चल अब 'भाजपा' का कर काम तमाम।' इससे पहले 18 सितंबर को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'भाजपा बताए कि उनके दिखावटी सदस्यता अभियान की तरह MSP पाने के लिए भी कोई मिस्डकॉल नंबर होगा क्या? अब किसान हर गांव में भाजपा का खेत खोदकर, इन्हें जड़ से उखाड़कर बताएंगे कि कैसे 'न्यूनतम समर्थन' के धोखे के बदले वो इनके विरूद्ध 'अधिकतम विरोध' कर भाजपा का ही दाना-पानी बंद कर देंगे।'

सांसदों के निलंबन खत्म होने तक राजसभा का करेंगा बायकाट
दरअसल, रविवार (20 सितंबर) को सदन में हंगामा करने और उपसभापति हरिवंश से बदसलूकी के लिए आठ संसदों को सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद सांसदों ने रातभर गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर धरना दिया। इसको लेकर राज्सभा में मंगलवार (22 सितंबर) को भी हंगामा जारी है। हालांकि, सांसदों ने धरना खत्म कर दिया है, लेकिन सांसदों के निलंबन खत्म होने तक राज्यसभा का बायकाट करेंगे।

ये भी पढ़ें:- रामगोपाल यादव ने कहा- सांसदों का निलंबन किया जाए रद्द, 'मैं मांगता हूं सांसदों की गलती के लिए माफी'ये भी पढ़ें:- रामगोपाल यादव ने कहा- सांसदों का निलंबन किया जाए रद्द, 'मैं मांगता हूं सांसदों की गलती के लिए माफी'

Comments
English summary
Priyanka Gandhi and Akhilesh Yadav gave their response on the agriculture bill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X