Farmers Protest: प्रियंका और अखिलेश ने बीजेपी पर कसे तंज, ट्वीट कर कही यह बात
लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा बनाए नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज (गुरुवार 03 दिसंबर) आठवें दिन भी जारी है। किसान किसी भी कीमत पर अपनी मांगों से पीछे हटने के लिए तैयारी नहीं है और वो दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। तो वहीं, अब इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा....
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, 'जब बेबस किसान की न सुनी जाती फ़रियाद
हुकूमत के ग़रूर की वो हिला देते हैं बुनियाद!' तो वहीं, बुधवार को अखिलेश यादव ने लिखा था, 'हम कृषि क़ानूनों के इस संघर्ष में अपने अन्नदाता भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल की कमी नहीं होने देंगे। हम सपा के कार्यकर्ताओं व आम जनता से अपील करते हैं कि वो अन्नदाता की हर संभव मदद करें। डॉक्टरों से विशेष आग्रह है कि वो बुजुर्ग किसानों का ख़्याल रखें।'
भाजपा सरकार के मंत्री व नेता किसानों को
👉देशद्रोही बोल चुके हैं
👉आन्दोलन के पीछे इंटरनेशनल साजिश बता चुके हैं
👉आन्दोलन करने वाले किसान नहीं लगते बोल चुके हैंलेकिन आज बातचीत में सरकार को किसानों को सुनना होगा। किसान कानून के केंद्र में किसान होगा न कि भाजपा के अरबपति मित्र।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2020
किसानों को देशद्रोही बोल चुके है भाजपा के मंत्री व नेता: प्रियंका गांधी
वहीं, कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी गुरुवार को किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने लिखा, 'भाजपा सरकार के मंत्री व नेता किसानों को देशद्रोही बोल चुके हैं, आन्दोलन के पीछे इंटरनेशनल साजिश बता चुके हैं, आन्दोलन करने वाले किसान नहीं लगते बोल चुके हैं। लेकिन आज बातचीत में सरकार को किसानों को सुनना होगा। किसान कानून के केंद्र में किसान होगा न कि भाजपा के अरबपति मित्र।'
शुरू हुई चौथे दौर की बैठक
उधर, सरकार और किसान संगठनों के बीच आज चौथे दौर की बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो गई है। इस बैठक में करीब 40 किसान नेता पहुंच गए है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार और किसानों के बीच आज चौथे दौर की बैठक है और मुझे उम्मीद है कि कोई सकारात्मक हल निकलेगा।
ये भी पढ़ें:- Farmers Protest: दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता खुला, पुलिस ने हटा दिए बैरिकेड्स