लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गाड़ियों पर डैड्स गिफ्ट लिखवाना पड़ा महंगा, लखनऊ पुलिस ने काटा चालान

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में शहर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यूपी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान और जागरूकता अभियान चलाती रहती है। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी लखनऊ में दो पहिया वाहनों को लेकर एक अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने न केवल बिना हेलमेट वालों पर सख्ती दिखाई बल्कि बाइक और स्कूटी पर नाम और अन्य लाइन्स लिखवाने वालों पर भी सख्ती करते हुए चालान काट दिए।

चलाया गया चेकिंग अभियान

चलाया गया चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने एक बार फिर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया। इनमें कुछ ऐसे युवक भी धरे गए जो गाड़ी के नम्बर प्लेटों पर डैड्स गिफ्ट लिखवाकर घूम रहे थे। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों ने स्कूटी पर बिना हेलमेट फर्राटा भर रही युवतियों का भी चालान काटा।

कुल 175 गाड़ियों के किए गए चालान

कुल 175 गाड़ियों के किए गए चालान

इस बाबत पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था बिना जनता के सहयोग के सुधारना मुश्किल है। इसके लिए सभी को मिल कर सहयोग करना होगा। वहीं इस दौरान एएसपी ने बताया कि रविवार को 175 चस्पा चालान और दो ऑटो सीज किए गए। कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की जिसमें ज्यादातर बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

डैड्स गिफ्ट लिखवाना पड़ा महंगा

डैड्स गिफ्ट लिखवाना पड़ा महंगा

सीओ अभय कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश के बाद हजरतगंज से चारबाग तक अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान वाहनों की नंबर प्लेट नंबर स्पष्ट न लिखे होने और गाड़ी पर डैड्स गिफ्ट या मॉम्स गिफ्ट लिखा मिला। ऐसे लोगों को इसे सही करवाने की हिदायत दी गई, वहीं 62 ई चालान किए गए और 100 चस्पा किए गए।

ये भी पढ़ें:- प्रत्यूषमणि त्रिपाठी हत्याकांड: भाजपा नेता की हत्या मामले में करीबियों पर गहराया पुलिस का शकये भी पढ़ें:- प्रत्यूषमणि त्रिपाठी हत्याकांड: भाजपा नेता की हत्या मामले में करीबियों पर गहराया पुलिस का शक

Comments
English summary
police finned people of lucknow write something on vehichle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X