लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम मोदी 27 अक्टूबर को यूपी के 3 लाख ठेले-रेहड़ी और खोमचे वालों को बाटेंगे ऋण

Google Oneindia News

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 5 लाख से अधिक ठेले, रेहड़ी और छोटे खोमचे वालों से संवाद करेंगे। साथ ही 651 नगर निगम, नगर निकायों और नगर पंचायतों के 3 लाख ठेले, रेहड़ी और खोमचे वालों को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत ऋण वितरण भी करेंगे। बता दें, पीएम स्वनिधि योजना के तहत अधिकतम 10 हजार रुपए तक का ऋण मिलता है। यह कारोबार को शुरू करने में मदद करता है, जिसे बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाता है।

pm modi distribute loans to UP street vendors on october 27

जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना हुई थी शुरू

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने एक जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी। इसका उद्देश्य कोविड-19 'लॉकडाउन' के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए ठेले, खोमचे वालों को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए किफायती दर पर कार्यशील पूंजी लोन प्रदान करना है। टीम-11 की बैठक में अफसरों ने सीएम योगी को बताया कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अब तक 8.41 लाख पटरी व्यवसायियों को पहले ही 1000 रुपए का भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है।

एक साल में मासिक किश्त में लौटाना होगा कर्ज

प्रदेश सरकार के पास इन पटरी व्यवसाइयों का पूरा ब्यौरा मौजूद है। इस ब्यौरे की मदद से ही उन्हें अब लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। अब उन रेहड़ी-पटरी, ठेले या फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ ले सकेंगे जिनके पास पहचान पत्र और विक्रय प्रमाण पत्र नहीं है। इस कर्ज को एक साल में मासिक किश्त में लौटाना होगा। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि प्रदेश में 1,27,000 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। पिछले साल इसी समय में 11,988 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। सीएम योगी ने कल सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को धान का एमएसपी मिल रहा है और समय पर खरीद हो रही है।

Comments
English summary
pm modi distribute loans to UP street vendors on october 27
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X