लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब भूल जाइये टोल टैक्स देना, सीधे अकाउंट से कटेगा पैसा

Google Oneindia News

लखनऊ। हाईवे पर आपको अब टोल टैक्स देने के लिए लंबी लाइनों और जाम से जल्द निजात मिल सकती है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण अगले महीने से इलेक्ट्रिक टोल कलेक्शन सुविधा शुरु करने जा रहा है। इस सुविधा के पहले चरण में मथुरा से वाराणसी के बीच सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के 11 टोल सेंटरों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। इन सभी हाइवे पर से गुजरने वाले यात्रियों को अब टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा।

यूपी में ये 6 निर्माण बदल देंगे प्रदेश की तस्वीर, रफ्तार होगी नयी पहचान

इन सभी हाइवे पर इलेक्ट्रानिक फास्टैग लगाया जाएगा। जिसकी मदद से टोल नाके से गुजरने वाले यात्रियों की गाड़ी को मशीनें स्कैन कर लेंगी। ऐसे में इन टोल नाके से गुजरने वाले वाहनों के लिए बैरियर अपने आप खुल जायेंगे। इसके लिए आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के साथ करार किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों के अकाउंट से पैसे अपने आप कट जाएगा।

इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में एकमुश्त पैसे जमा करके बैंक से फास्टैग स्टिकर लेना होगा। जिसे स्कैन करके टोल पर मशीन आपके वाहन को स्कैन कर लेगी और आप बिना जाम में फेंस जा सकेंगे। पहले चरण में दिल्ली से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले राजमार्ग से यह सुविधा शुरु की जा रही है। यह मार्च के अंत तक शुरु हो जाएगी। इस रूट पर उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी में पड़ने वाले करीब 11 टोल नाके आएंगे। जबकि दूसरे चरण में गोरखपुर से लखनऊ के बीच आठ टोल नाकों को इससे जोड़ा जाएगा।

यूपी को मिलेगा लाभ

यूपी को मिलेगा लाभ

वाराणसी, गोरखपुर, मथुरा, इलाहाबाद, कानपुर सहित कई शहरों में उपलब्ध होगी सुविधा।

सीधे बैंक से कटेगा पैसा

सीधे बैंक से कटेगा पैसा

आपके बैंक अकाउंट से सीधे टोल टैक्स कट जाएगा।

दो बैंकों से हुआ है करार

दो बैंकों से हुआ है करार

इस सुविधा के लिए आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक से करार हुआ है।

बैंक आपको फास्टैग स्टिकर लेना होगा

बैंक आपको फास्टैग स्टिकर लेना होगा

बैंक आपको फास्टैग स्टीकर मुहैया करायेगी जिसे आपको अपनी कार पर लगाना होगा।

इलेक्ट्रानिक मशीन करेगी स्कैन

इलेक्ट्रानिक मशीन करेगी स्कैन

हाईवे पर लगी इलेक्ट्रानिक मशीनें फास्टैग स्टीकर को स्कैन कर आपको टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिये जाने देगी।

English summary
Now forget paying toll tax on road while traveling by car. New policy will provide you a facility to pay you toll through your bank account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X