नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट अखिलेश के लिए बना मुसीबत, NCW ने तुरंत एक्शन के लिए यूपी सरकार को लिखा पत्र
नई दिल्ली, 04 जुलाई: बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एनसीडब्ल्यू ने अखिलेश यादव के नुपुर शर्मा पर किए गए ट्वीट का संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की भी मांग की। साथ ही कहा कि की गई कार्रवाई से 3 दिनों के अंदर अवगत कराया जाना चाहिए।

पैगबंर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। नूपुर शर्मा ने इसके लिए माफी भी मांगी थी। इसके बाद भी देशभर के कई शहरों में समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। कई जगह उग्र प्रदर्शन भी हुए। लोगों के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी नूपुर शर्मा को लेकर कई तरह की बयानबाजी की और विरोध में कई ट्वीट किए। इस बीच उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। कन्हैयालाल की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हुई।
'सिर्फ
मुख
को
नहीं
शरीर
को
भी
माफी
मांगनी
चाहिए',
नूपुर
शर्मा
को
SC
की
फटकार
के
बाद
बोले
अखिलेश
अखिलेश ने कहा - सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी नूपुर शर्मा के खिलाफ लगातार ट्वीट करते रहे। एक जुलाई को अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद ट्वीट में लिखा, ''सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए।'' राष्ट्रीय महिला आयोग के मुताबिक 'प्रथम दृष्टि अखिलेश यादव का ट्वीट भड़काऊ है। नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों को उकसाता है, इसलिए कानून के तहत अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उदयपुर में हुई घटना को लेकर नूपुर शर्मा को जिम्मेदार माना था। उन्हें फटकार लगाते हुए पूरे देश से माफी मांगने के लिए भी कहा था।