लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नसीमुद्दीन ने कहा- बहन-बेटी को पेश करने को कहना गाली है क्या?

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

राजनीति में सब जायज है। बहन-बेटी को पेश करने को कह दीजिए या फिर सरेआम किसी को भी गाली दे दीजिए। दरअसल ये मैं बसपा नेता नसीमुद्दीन के द्वारा दी गई सफाई के आधार पर कह रहा हूं। हालांकि नसीमुद्दीन ने दयाशंकर की मां के द्वारा लगाए सभी आरोपों को भी गलत करार दिया है। लेकिन क्या सच में आरोप गलत हैं...पेश है वन इंडिया की ये खास रिपोर्ट-

naseemuddin siddiqui

...तो क्या कुत्ता शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ?

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सिद्दीकी ने कहा कि मुझे पता चला है कि दयाशंकर की मां ने कल के धरना प्रदर्शन को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगा है कि दयाशंकर को हमारे धरने में ''कुत्ते'' शब्द का प्रयोग किया है। हम दयाशंकर की मां के दावों को गलत करार देते हैं।

पेश होना कोई गाली तो नहीं

सिद्दीकी ने सवाल किया कि क्या पेश करना गाली हो गई? यह कोई गाली नहीं है। हमने पेश किया कहा है। कुछ नहीं गलत कहा। किसी भी तरह की माफी की कोई बात नहीं है। पहले कांग्रेस की सरकार ने देश के दलितों का शोषण किया अब बीजेपी कर रही है।

हम नारों को गलत नहीं समझते

भाजपा पर आरोप लगाते हुए बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा की सोची समझी रणनीति और साजिश है। 25 को सब सामने आएगा कि हम क्या कह रहे हैं। मैंने अपने भाषण में सफाई दे दी है। हम नारों को गलत नहीं समझते। क्या वो अपनी मां-बहन के सामने उन शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं। हम किसी भी धरना और नारों को गलत नहीं समझते।

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा ये तो गुंडई है!

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश रावत ने वन इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान उस कहावत को उन पर चरितार्थ करता है 'चोरी और ऊपर से सीना जोरी।' बाकी हमारे माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा 'बेटी के सम्मान में, भाजपा मैदान में' इस श्लोगन के साथ हमारी जंग तब तक जारी रहेगी जब तक नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा सुप्रीमों मायावती बर्खास्त नहीं कर देतीं।

Read- मायावती बोलीं अपनी बुआ को अखिलेश दिलायें न्याय

इसके इतर रामनरेश रावत ने यह भी कहा कि एक प्रदेश में दो तरह की कानून व्यवस्था नहीं चलने वाली। दयाशंकर जी की लगातार तलाश की जा रही है और नसीमुद्दीन को छूट दी जा रही है, ये पूर्णतया गलत है।

Comments
English summary
BSP general secretary Naseemuddin Siddiqui has refused to express any regret saying he or party workers didn’t say anything obscene or objectionable.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X