मुलायम सिंह यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, पीजीआई में भर्ती
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुलायम के पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है।

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, पीजीआई के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत थी। उन्होंने कहा कि जांच में ऐसी कोई गंभीर दिक्कत सामने नहीं आई है।
बता दें, इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हुई थी। जून महीने में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें यूरिनरी रिटेंशन की शिकायत बताई गई थी। बाद में उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।
मृतक के भाई का कॉलर खींचकर निशाने पर आए अमेठी के डीएम, स्मृति ईरानी ने कही ये बात