लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भगवान हनुमान की जाति को लेकर बढ़ा विवाद, अब सपा के पूर्व MP ने कहा- 'गोंड' जाति के थे

Google Oneindia News

Lucknow News लखनऊ। भगवान हनुमान जी की जाति को लेकर बवाल थमाने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में सपा के पूर्व एमपी ने विवादित ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जन्म गोंडवाना प्रदेश में हुआ था, उस प्रदेश में गोंड जाति का राज्य हुआ करता था। इसलिए हनुमान जी गोंड थे। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक जनसभा के दौरान हनुमान जी को दलित बताया था।

सपा के पूर्व एमपी ने बताया 'गोंड'

सपा के पूर्व एमपी ने बताया 'गोंड'

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सलेमपुर से पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने हनुमान जी की जाति पर टिप्पणी करते हुए गोंड जाति का बता दिया। पूर्व सांसद विद्यार्थी ने अपने फेसबुक पर डाले गए वीडियो में कहा है कि भाजपा को समाज बांटने से संतोष नहीं हुआ तो वे भगवान को जाति में बांट रहे हैं। भगवान को जाति में बांटना धर्म ज्ञानी के मुंह से शोभा नहीं देता। इसकी हम ¨निंदा करते हैं। भाजपा के धर्म ज्ञानियों ने हनुमान जी को दलित कहा, कुछ लोगों ने उन्हें मुसलमान कहा और कुछ लोगों ने उन्हें जाट कहा। पूर्व सांसद के फेसबुक पर यह बयान वायरल होते ही लोगों की टिप्पणी भी शुरू हो गई है।

बीजेपी मंत्री ने बताया था 'जाट'

बीजेपी मंत्री ने बताया था 'जाट'

हनुमान जी की जाति को लेकर अभी बवाल थमा नहीं था कि बीजेपी के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति को गर्मा दिया है। मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि 'हनुमान जी 'जाट' थे क्योंकि जाट ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाता है। हनुमान जी ने भगवान दास के रुप में राम जी के साथ युद्ध में शामिल हुई थे। इसलिए मुझे लगता है कि हनुमान जी जाट थे'।

क्या कहा बुक्कल नवाब ने?

क्या कहा बुक्कल नवाब ने?

इससे पहले हनुमान जी को लेकर भाजपा के मंत्री बुक्कल नवाब ने कहा था कि हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरमान जिशन, कुरबान जीतने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की बात है तो वो हर जाति, धर्म, हर मजहब के थे और हर धर्म के प्यारे थे। उन्होंने कहा कि हमारे हिन्दु भाइयों के अंदर ही देखिए कितने लोगों के नाम हनुमान जी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा की लीक से मिलते जुलते नाम रखना हमारे यहां मुसलमानों में है। जैस कि इमरान, सुल्तान इत्यादि जितने भी नाम मिलते हैं ये सब हनुमान जी से मिलते जुलते हैं।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था विवादित बयान

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि राजस्थान में हुई चुनावी जनसभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी की जाति को लेकर बड़ा बयान दिया था। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कथित तौर पर कहा था कि हनुमान जी दलित हैं। उन्होंने चौपाइयों के जरिए लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील भी की थी। योगी ने कहा था कि एक ऐसे लोक देवता हैं जो अब स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलीत हैं वंचित हैं।

ये भी पढ़ें:-जौनपुर: SP विधायक के ब्लॉक प्रमुख भाई ने महिलाओं को लाठी-डंडे से पीटा, चार पुलिसकर्मी सस्पेंडये भी पढ़ें:-जौनपुर: SP विधायक के ब्लॉक प्रमुख भाई ने महिलाओं को लाठी-डंडे से पीटा, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

Comments
English summary
MP Ramashankar Vidyapar says I think Hanuman ji was a Gond
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X