लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CAA प्रदर्शन पर बोलीं मायावती, जांच के बाद उपद्रव में पकड़े गए निर्दोष लोगों को छोड़े योगी आदित्यनाथ सरकार

Google Oneindia News

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ। हिसंक प्रदर्शन में 16 लोगों की मौत हो गई। प्रदर्शन के बाद अब यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रदेश भर में अब तक 164 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, वहीं 879 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 5312 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की निंदा करने के साथ ही प्रदेश सरकार से निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग की है।

निर्दोषों को छोड़ योगी सरकार: मायावती

निर्दोषों को छोड़ योगी सरकार: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग की है। उन्होंने लिखा, 'जैसाकि विदित है कि बीएसपी हिंसक प्रदर्शन आदि के हमेशा विरूद्ध रही है। लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अधिकांश भागों में व ख़ासकर उत्तर प्रदेश में जो CAA व NRC के विरोध में हिंसक घटनायें हुई हैं, यह अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण हैं। किन्तु इस दौरान बिजनौर सहित कई ज़िलों में जो लोग मारे गये हैं, पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है तथा जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनकी सही जांच-पड़ताल करके निर्दोषों को ज़रूर छोड़ा जाये। यह सरकार से मांग है व क़ानून भी यही कहता है।

164 मुकदमे, 878 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

164 मुकदमे, 878 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

डीजीपी मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिनांक 10 दिसंबर से अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विधि विरूद्ध प्रदर्शनों, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पुलिस पर फायरिंग आदि की घटनाओं के सन्दर्भ में प्राप्त सूचनानुसार कुल 164 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 879 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 5312 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

61 पुलिसकर्मियों को लगी गोली, 647 खोखा, कारतूस बरामद

61 पुलिसकर्मियों को लगी गोली, 647 खोखा, कारतूस बरामद

अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार सीएए के विरोध में सम्पूर्ण प्रदेश में हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान हिंसा, आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटनाओं के क्रम में 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 61 पुलिसकर्मी फायर आर्म्स से घायल हुए हैं। घटनास्थलों से 647 गैर प्रतिबंधित बोर (315 बोर, 12 बोर) के खोखा कारतूस, 69 जीवित कारतूस व 35 अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं। सम्प्रति साक्ष्य संकलन एवं उपद्रवियों की गिरफ्तारी एवं षड्यंत्रकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया प्रभावी ढंग से प्रचलित है। पुलिस के अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य हैं और स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

Comments
English summary
Citizenship Amendment Act mayawati says yogi adityanath government should release innocent person
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X