मायावती ने योगी सरकार को घेरा, ट्वीट कर कहा- किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निन्दनीय
लखनऊ। पराली जलाने को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों पर एफआईआर दर्ज हो रही है और उन्हें जेल भी जाना पड़ रहा है। मैनपुरी जिले से तो किसान को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले जाने की तस्वीरें भी सामने आई है। तो वहीं, अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है।

किसानों के साथ जुल्म-ज्यादती अति निन्दनीय: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को (07 नवंबर) को ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा। मायावती ने लिखा, 'यूपी में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहां पराली जलाने की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निन्दनीय। जबकि इस मामले में सरकार को कोई भी कार्यवाही करने से पहले, उन्हें जागरूक व जरूरी सहायता देने की भी जरूरत। बीएसपी की यह मांग।'
प्रदूषण फैलाने के असली जिम्मेदारों पर करवाई कब होगी?
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार (06 नवंबर) को ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार से सवाल पूछा है। प्रियंका गांधी ने लिखा, 'क्या प्रदूषण के लिए सिर्फ किसान जिम्मेदार हैं? प्रदूषण फैलाने के असली जिम्मेदारों पर करवाई कब होगी? किसान का वोट- कानूनी किसान का धान- कानूनी किसान की पराली- गैरकानूनी? उप्र सरकार ने सहारनपुर में किसानों को जेल में डाला, उन्हें छुड़वाने के लिए कांग्रेस के साथियों का धन्यवाद।'
राजनीतिक प्रदूषण फैलाने वालों को जेल कर: अखिलेश
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'पर्यावरण प्रदूषण के बहाने पराली जलाने के नाम पर किसानों को जेलों में डालनेवाले महानुभाव बताएं कि राजनीतिक प्रदूषण फैलानेवालों को जेल कब होगी। किसान अब भाजपा का खेत खोद देंगे। #नहीं_चाहिए_भाजपा'