लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुस्लिमों पर मेनका गांधी के विवादित बयान पर मायावती ने कसा तंज, कही ये बात

Google Oneindia News

Lucknow News, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की नेता व सुल्तानपुर सीट से प्रत्याशी मेनका गांधी का 11 अप्रैल को मुस्लिमों वोटरों को धमकी देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा व मेनका गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी नेताओं ने विकास, कालाधन, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी व किसानों आदि को भुलाकर राष्ट्रवाद/राष्ट्रीय सुरक्षा को इस चुनाव में भुनाना शुरू किया किन्तु उसमें भी असफल रहे'।

मेनका गांधी पर कसा तंज

रविवार को मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, बीजेपी नेताओं ने विकास, कालाधन, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी व किसानों आदि को भुलाकर राष्ट्रवाद/राष्ट्रीय सुरक्षा को इस चुनाव में भुनाना शुरू किया किन्तु उसमें भी असफल होने पर अब वोटरों को उनका काम न करने की धमकी देना जैसाकि श्रीमती मेनका गांधी द्वारा किया गया यह अति-निन्दनीय है।

क्या कहा था मेनका गांधी ने

क्या कहा था मेनका गांधी ने

मेनका गांधी सुल्तानपुर में अपने चुनाव प्रचार के लिए गई थी। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'जरूरी है, मैं जीत रही हूं। लोगों की मदद और प्यार से मैं जीत रही हूं। लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी, तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा। क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है, फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए तो फिर मैं सोचती हूं कि रहने दो, क्या फ़र्क पड़ता है'। मेनका के इस बयान पर खूब सियासी बवाल मच रहा है। इस बयान पर उनको नोटिस भी मिला है।

शाह का बयान मिथ्या: मायावती

इतना ही नहीं उन्होंने कहा, बीजेपी प्रमुख शाह का कहना कि बीएसपी चुनाव के समय में ही डा अम्बेडकर को याद करती है मिथ्या व शरारतपूर्ण बयान है। बीएसपी बाबा साहेब से दिन-रात साल में 365 दिन प्रेरणा लेकर सर्वसमाज के हित में काम करने वाला मूवमेन्ट है व सरकार में रहकर उनके आदर-सम्मान में ऐतिहासिक काम करती है।

ये भी पढ़ें:-आजमगढ़ में क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
mayawati attack on bjp Candidate Maneka Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X