लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

8 साल से ससुराल में रह रहे शख्स ने की साली की निर्मम हत्या, जानिए क्या है वजह

Google Oneindia News

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में अपनी ससुराल में रह रहे एक युवक ने घरेलू झगड़े के चलते साली और पत्नी पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड से वार कर दिया। सिर पर रॉड लगने से साली का सिर फट गया और वो खून से लथपथ घायल अवस्था में गिर गई। इस दौरान उसे बचाने दौड़ी पत्नी भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। साली की मौत हो गई, जबकि पत्नी का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

man attacks on his wife killed sister in law in lucknow

12 साल पहले हुआ था निकाह, 8 साल से ससुराल में रह रहा था पति

पुलिस के मुताबिक, मामला चौक थानाक्षेत्र का है। चौपटिया निवासी इरफान का निकाह 12 साल पहले यहियागंज निवासी रऊफ की बेटी अजरीन से हुआ था। पिछले आठ साल से इरफान यहियागंज स्थित अपनी ससुराल में रह रहा है। बुधवार रात इरफान ने पत्नी अजरीन (40) और साली शामीम (32) पर लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से शामीम की मौत हो गई। वहीं, अजरीन के सिर में 25 टांके लगे।

विवाद और हत्या के पीछे ये हैं वजह

पुलिस के मुताबिक, निकाह के 12 साल गुजरने के बाद भी इनके बच्चे नहीं हुए थे। इसको लेकर ससुरालीजन तलाक का दबाव बना रहे थे। इधर, पिछले दिनों आरोपित के साले अयूब ने उसकी पैतृक जमीन 18 लाख में बिकवा दी और पैसा हड़प लिया। इसको लेकर पिछले एक हफ्ते से घर में विवाद चल रहा था। बुधवार रात पत्नी व साली के घर में अकेले होने के दौरान तलाक को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद आरोपित इरफान ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस की मानें तो हत्या के पीछे आरोपित की पैतृक जमीन की बिक्री का पैसा साले द्वारा हड़पने और बच्चे न होने पर पत्नी के तलाक के दबाव बनाने की बात सामने आई है।

संभल: खेत में फांसी से लटके मिले सात दिन से गायब प्रेमी युगल के शव, मचा हड़कंप संभल: खेत में फांसी से लटके मिले सात दिन से गायब प्रेमी युगल के शव, मचा हड़कंप

Comments
English summary
man attacks on his wife killed sister in law in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X