लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बारिश के इंताजर में छोटे हो रहे मलिहाबाद के दशहरी आम, उत्पादकों की बढ़ी मुश्किलें

Google Oneindia News

मलिहाबाद। दुनियाभर में मलिहाबाद के दशहरी आम प्रसिद्ध हैं, हर कोई मलिहाबाद के दशहरी आम का स्वाद एकबार जरूर चखना चाहता है। मलिहाबाद के आम दुनियाभर के कई देशों में निर्यात किये जाते हैं। लेकिन इस बार बारिश की कमी ने मलिहाबाद के आमों की सेहत पर असर डाला है।

आम नहीं है 'आम', जानें उसने अलग-अलग नाम और रंगआम नहीं है 'आम', जानें उसने अलग-अलग नाम और रंग

Malihabad dashehari Mango expecting rain to get its health better

इस बार बारिश की कमी के चलते दशहरी आम की पैदावार पर फर्क पड़ा है। आम की बागबानी करने वाले किसानों का कहना है कि बारिश की कमी की वजह से इस बार आम अपेक्षाकृत छोटे हैं, जिसके चलते उन्हें 15 से 20 फीसदी का नुकसान उठान पड़ रहा है।

बारिश के इंताजर में छोटे हो रहे मलिहाबाद के दशहरी आम

हालांकि किसानों को अभी भी उम्मीद है कि बारिश आम की फसल को अभी और बेहतर कर सकती है। ऐसे में अभी दशहरी आम 300 रुपए पेटी यानी 30 से 35 रुपए किलो बिक रहा है। लेकिन आम के दामों में आने वाले समय में कमी आने का अंदेशा है।

कुछ दिनों में मौसम के करवट बदलने से माना जा रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में दशहरी आम का उत्पादन बढ़कर लगभघ 48 लाख टन तक पहुंच जाएगा। जोकि पिछले वर्ष सिर्फ 40 लाख टन ही था। दशहरी सहित उत्तर प्रदेश में इस बार आम का उत्पादन बढ़कर लगभग 48 लाख टन रहने की उम्मीद है जो पिछले साल 40 लाख टन ही था। पिछले दिनों आयी आंधी, तूफान और बारिश के बावजूद आम का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है।

पिछले कुछ दिनों में आंधी और तूफान आम की पैदावार पर प्रतिकूल असर डाला है बावजूद इसके पैदावार ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारतीय आम उत्पादक एसोसिएश के अध्यक्ष इंसराम अली का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार आम की पैदावार अधिक होगी और दशहरी आम 25 रुपए से 40 किलो के भाव से बाजार में बिकेगा।

इंसराम का कहना है कि इस बार कम बारिश की वजह से आम का आकार छोटा होगा लेकिन पैदावार पर असर नहीं पड़ेगा। उत्पादकों का मानना है कि आने वाले समय में आम की कीमतों में कमी आयेगी और यह 10 रुपए किलो तक भी बिक सकता है।

Comments
English summary
Malihabad dashehari Mango expecting rain to get its health better. Less rain is affecting the Mango size.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X