लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊः 25 स्कूलों में एक साथ नौकरी करने वाली शिक्षिका मामले में योगी सरकार सख्त, EOW कर सकती है जांच

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 25 स्कूलों में एक साथ काम करने वाली अनामिका शुक्ला कि गिरफ्तारी के बाद भी असली गुनहगार को लेकर आशंकाओं से घिरी हुई है। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी राज्य सरकार यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंप सकती है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि उन्हें अभी यह नहीं मालूम है कि इस मामले में जो शिक्षिका पकड़ी गई है वही असली गुनहगार है या नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी और विभाग की संलिप्तता इस मामले में नजर आई तो हम अपराध शाखा जैसी बाहर की एजेंसियों के जरिये गहन जांच करवाएंगे।

Lucknow yogi government order high level probe in teacher anamkia case

न्यूज 18 से बात करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा, 'अभी जो कासगंज में पकड़ी गई है वह तो अपना नाम अनामिका सिंह बता रही है। हमको कोई पत्रकार बता रहा था कि बागपत के बड़ौत में जहां अनामिका शुक्ला की मूल पोस्टिंग मानी जा रही थी वहां किसी प्रिया जाटव का नाम आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जिसका कागजात है वो मेधावी रहा होगा, उसका जगह-जगह इस्तेमाल करके लड़कियों ने नौकरी हासिल की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 25 कस्तूरबा गांधी स्कूलों में एक ही शिक्षिका द्वारा नौकरी किए जाने और 13 महीने के अंदर लगभग एक करोड़ रुपए वेतन हासिल करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद शनिवार को कासगंज जिले में अनामिका सिंह नामक एक शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया था। अनामिका गिरफ्तारी के डर से बीएसए कार्यालय अपना इस्तीफा देने आयी थी और उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Lucknow yogi government will order high level probe in teacher anamkia case

पुलिस के अनुसार आरोपी अनामिका ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज की रहने वाली है और एक लाख की रिश्वत की बदौलत उसे नौकरी प्राप्त हुई थी। 25 जिलों में एक साथ नौकरी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे है। दरअसल, शनिवार को काजगंज जिले की सोरों पुलिस ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार करने का दावा किया था, लेकिन पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसका नाम अनामिका शुक्ला नहीं बल्कि प्रिया जाटव है। वो अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों पर नौकरी कर रही थी।

कासगंज पुलिस ने अनामिका शुक्ला को नहीं, प्रिया जाटव को पकड़ा, फर्जी कागजों पर कर रही थीं ड्यूटीकासगंज पुलिस ने अनामिका शुक्ला को नहीं, प्रिया जाटव को पकड़ा, फर्जी कागजों पर कर रही थीं ड्यूटी

Comments
English summary
Lucknow yogi government will order high level probe in teacher anamkia case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X