लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ITI और B.tech के छात्र बने ठग, अमेजन को लगाया लाखों का चूना, 3 साल बाद चढ़े हत्थे

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस और साइबर सेल ने अमेजन कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ठग जयपुर के आईटीआई और बीटेक के छात्र हैं। दोनों छात्रों ने तीन वर्षो में ऑनलाइन ठगी कर अमेजन को लाखों रुपये का चूना लगाया। पुलिस को उनके पास से लाखों का सामान बरामद हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया​ कि लखनऊ की गौतमपल्ली पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर झोंटवाड़ा जयपुर के निवासी बीटेक के छात्र सोहित और सीकर हरमाड़ा के रहने वाला आईटीआई के छात्र राहुल सिंह राठौर को गिरफ्तार किया है।

lucknow police and cyber cell arrested two thugs in rajasthan

नैथानी के अनुसार, राहुल सिंह राठौर और सोहित अमेजन कंपनी से पिछले तीन सालों से ठगी कर अब तक लाखों का चूना लगा चुके हैं। दोनों अमेजन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फर्जी एकाउंट बनाते थे। फिर इसी अकाउंट के ज़रिये ये एप्‍पल की स्‍मार्ट वॉच,डिजीटल गिफ्ट प्रोटीन व अन्‍य महंगे सामान का आर्डर देते थे। सामान जब आ जाता था तो ये ठग ऑनलाइन आर्डर कैंसिल कर देते थे। सामान वापसी के दौरान घटिया सामान और पत्‍थर भरकर नकली स्‍टीकर और पैकिंग करके सामान वापस कर देते थे। ऐसे करके उनके फर्जी अकाउंट में पैसे वापस आ जाते थे।

पुलिस के मुताबिक, दोनों ठग महाराष्‍ट्र, पंजाब, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, जयपुर, राजस्‍थान, दिल्‍ली एवं अन्‍य राज्‍यों में जाकर ठगी कर चुके थे। लगभग तीन सालों से ये ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों के पास से एप्‍पल एयरपोड के फाल्‍स स्‍टीकर, वोडाफोन और आइडिया कंपनी के सिम, प्रोटीन आईसोपोर कंपनी के डिब्‍बे, प्रोटीन गोल्‍ड कंपनी के पैकेट बरामद किये हैं।

पढ़ें: चुरू में 2 युवकों ने मां-बच्चे को कार ​में लिफ्ट दी, फिर मार डालने की धमकियां देते हुए किया रेपपढ़ें: चुरू में 2 युवकों ने मां-बच्चे को कार ​में लिफ्ट दी, फिर मार डालने की धमकियां देते हुए किया रेप

Comments
English summary
lucknow police and cyber cell arrested two thugs in rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X