लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ: कोल्ड स्टोर में फटा अमोनिया गैस का सिलेंडर, दो मजदूरों की हुई मौत, कई मजदूर घायल

Google Oneindia News

लखनऊ। खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है। यहां अमोनिया गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढह गई। इस हादसे में कोल्ड स्टोर के अंदर काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। तो वहीं, कई मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी मजदूरों को वहां से बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोल्ड स्टोर के अंदर 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे।

Lucknow News: Ammonia cylinder explodes in cold store, two laborers died

ये हादसा लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोर में हुआ है। सीओ बीकेटी हृदयेश कठेरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि माल रोड पर संतोष पाण्डेय का बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज है। कोल्ड स्टोर में शनिवार रात नौ बजे के आसपास आलू भरा जा रहा था। आलू भरने के काम में करीब 20 से 25 मजदूर लगे हुए थे। उसी दौरान अमोनिया गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोटे की तीव्रता के चलते स्टोरेज की दीवार ढह गई। इस हादसे में मिश्रीलाल (28), धर्मेंद्र (28) समेत सात लोग दब गए।

मजदूरों की चीख और धमाके की आवाज सुन ग्रामीणा कोल्ड स्टोर की तरफ पहुंचे। जहां का नजारा देख हर कोई दंग रह गया। अमोनिया सिलेंडर फटने से गैस रिसाव हो रहा था। जिसकी वजह से लोग को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में तत्काल मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू नहीं हो सका। हादसे की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गैस मास्क लगा कर मलबा हटाना शुरू किया। जिसके बाद मिश्रीलाल, धर्मेंद्र, परमानंद और विनोद को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया।

सीओ बीकेटी के मुताबिक मिश्रीलाल और धर्मेंद्र की मौत हुई है। वहीं, परमानंद और विनोद की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंचते ही पानी डाल कर गैस के रिसाव को रोका गया। तो वहीं, एफएसओ के अनुसार तीन मजदूरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उनके मलबे में फंसे होने का अंदेशा है। राहत कार्य किया जा रहा है। शुरुआती जांच में कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किए जाने की बात सामने आई है। एफएसओ ने बताया कि राहत कार्य पूरा होने के बाद कोल्ड स्टोरेज के सुरक्षा मानकों की पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-मेरठ में Priyanka Gandhi की किसान महापंचायत आज, पांचवी बार टटोलेंगी मनये भी पढ़ें:-मेरठ में Priyanka Gandhi की किसान महापंचायत आज, पांचवी बार टटोलेंगी मन

Comments
English summary
Lucknow News: Ammonia cylinder explodes in cold store, two laborers died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X