लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुबई से अपनी रीड की हड्डी पर छिपाकर लाया 21 लाख का सोना, फिर भी यूं पोल खुली

Google Oneindia News

लखनऊ। एक शख्स दुबई से अपनी ​पीठ में सोना छिपाकर फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा। लखनऊ एयरपोर्ट पर सिक्योरटी चेकिंग के दौरान कस्टम कर्मचारियों को उस पर संदेह हुआ। धातु स्कैनर में पता चला कि शख्स की रीढ़ की हड्डी में कोई दिक्कत है। जिसके बाद एक्सरे में सोने का पेस्ट हड्डी के आकार में चिपका दिखा। अधिका​रियों ने उस शख्स की चाल भी देखी, फिर पकड़कर वहीं पूछताछ की। तब उसने सारा भेद उगला। उसने बताया कि मुझे इसी तरह सोना लाने को कहा गया था।

लखनऊ एयरपोर्ट पर 542 ग्राम सोना पकड़ा गया

लखनऊ एयरपोर्ट पर 542 ग्राम सोना पकड़ा गया

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए शख्स का नाम सुधीर शर्मा है। वह बरहज देवरिया का रहने वाला है। शुक्रवार को वह एयर इंडिया की दुबई से आने वाले विमान IS-194 से आया था। स्कैनर में हमें सोने का पता चल गया। फिर उसकी तलाशी हुई। उसके पास से 542 ग्राम सोना पकड़ा गया। जिसकी कीमत 21,46,320 रुपए है।'

जो तरकीब अपनाई गई, उसने हैरत में डाल दिया

जो तरकीब अपनाई गई, उसने हैरत में डाल दिया

पूछताछ में यह भी पता चला कि सुधीर शर्मा एक महीने पहले ही दुबई गया था। कस्टम ने माना सुधीर को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया। गोल्ड स्मलिंग की जो तरकीब अपनाई गई, उसने सबको हैरत में डाल दिया। पाउडर के रूप में सोना स्कैनर पर हल्के काले रंग का दिखता है। जबकि, सुधीर की पीठ पर पेस्ट वाले पैकेट रीढ़ की हड्डी की सीध में चिपकाए गए थे।

''छोटे-छोटे पैकेट बनाकर पीठ पर चिपकाए''

''छोटे-छोटे पैकेट बनाकर पीठ पर चिपकाए''

कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने ब्योरा देते हुए बताया कि सोने का पाउडर बनाकर उसे जेली में मिला गया था, जिसका पेस्ट बनाया गया। फिर छोटे-छोटे पैकेट बनाकर पीठ पर स्टिकर से चिपकाए गए। मगर, इस सबके बावजूद यहां एयरपोर्ट पर वह पकड़ा गया।

Comments
English summary
lucknow Airport: Man Pastes 542g gold On His Back To Smuggle It From Dubai, Caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X