लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान व मध्य प्रदेश के बाद यूपी में टिड्डियों का कहर, 10 जिले हाई अलर्ट पर

Google Oneindia News

लखनऊ। राजस्थान व मध्य प्रदेश के बाद टिड्डियों का दल अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों की तरफ रूख कर गया है। ऐसे में यूपी के दस जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज व फतेहपुर जिले को भी सतर्क रहने को कहा गया है। लाखों की संख्या में टिड्डियां प्रदेश की सीमावर्ती जिलों के करीब पहुंच रही हैं। वहीं प्रशासन ने भी किसानों को सचेत करते हुए टिड्डी सेना से लड़ने का उपाय बताया है। इसी कड़ी में झांसी जिला प्रशासन ने डीजे के साथ थाली और डिब्बे बजाकर टिड्डियों से लड़ने की बात कही है।

locust terror uttar pradesh 10 district on high alert

बीते मंगलवार को टिड्डियों का एक दल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से आगे बढ़, जिसके महोबा, बांदा और चित्रकूट तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसलिए इन सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया को अलर्ट किया गया है। साथ ही इनसे लगे हमीरपुर, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात तथा आसपास के कुछ अन्य जिलों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

बुंदेलखंड के झांसी में जगह-जगह टिड्डी दल के पहुंचने की खबर मिलने पर बुंदेलखंड के किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी आंध्रा बामसी के निर्देश के बाद मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने तहसील प्रशासन के लेखपालों के साथ तहसील क्षेत्र के किसानों को पाकिस्तानी टिड्डियों से उनकी फसल बचाने के लिए थाली, ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन से टिड्डियों को भगाने का तरीका बताया है।

locust terror uttar pradesh 10 district on high alert

झांसी के जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि दो दिन पहले आए टिड्डी दल को भारी मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव कर मार दिया गया है। दल के आगे का रूख हवा पर आधारित हैं। दल में 60 लाख से एक करोड़ के बीच टिड्डियां हो सकती हैं। ये जिस पेड़ या खेत में बैठ जाती हैं उसे नष्ट कर देती हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 23 मई को पहला टिड्डी दल तथा दूसरा दल 24 मई को जनपद में आया, जो आगे चला गया।

वहीं वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने टिड्डी हमले को ध्यान में रखते हुए किसानों को सतर्क रहने को कहा है। जिलाधिताकी ने बताया कि पाकिस्तानी टिड्डी दल ने झांसी, ललितपुर और हमीरपुर को अपनी चपेट में ले चुका है। ऐसे में जिले में निगरानी रखना आवश्यक है।

राजस्थान से दिल्ली तक टिड्डी दल ने फैलाया आतंक, कोरोना संकट की बीच बन रही बड़ी परेशानीराजस्थान से दिल्ली तक टिड्डी दल ने फैलाया आतंक, कोरोना संकट की बीच बन रही बड़ी परेशानी

Comments
English summary
locust terror uttar pradesh 10 district on high alert
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X