लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट को लेकर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा, किया ये ट्वीट

Google Oneindia News

लखनऊ। उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट का मामला अब साजिश की ओर इशारा कर रहा है। देशभर में लोग पीड़िता की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं। वहीं, लोगों में घटना को लेकर गुस्सा भी है। मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने गुस्सा जाहिर करते हुए देश की कानून-व्यवस्था को लेकर ट्वीट किया है।

'...नहीं तो देश पर गर्व करना तो दूर यहां जीना भी दूभर होगा'

'...नहीं तो देश पर गर्व करना तो दूर यहां जीना भी दूभर होगा'

कुमार विश्वास ने कहा, उन्नाव में हुई घटना हमारे समाज-राजनीति में घुसपैठ कर रहे बेहद घटिया दौर की शुरुआती आहट है। अपने-अपने नेताओं-दलों-विचारों-खेमों का चिंटूपना छोड़ इस देश की कानून-व्यवस्था-मर्यादा के बारे में सोचना-बोलना, आवाज उठाना शुरू करिए, नहीं तो देश पर गर्व करना तो दूर यहां जीना भी दूभर होगा।

'कालखंड में सब कायर कहलाएंगे'

'कालखंड में सब कायर कहलाएंगे'

कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में ट्वीट करते हुए कविता लिखी, पांचाली के चीरहरण पर जो चुप पाए जाएंगे, इतिहासों के कालखंड में सब कायर कहलाएंगे। बता दें, उन्नाव रेप पीड़िता अपने परिवार और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। रास्ते में कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और वकील की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

माखी गांव में पुलिस तैनात

माखी गांव में पुलिस तैनात

घटना के बाद माखी गांव में एक बार फिर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में पीएसी भी कैंप कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया था दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा के लिए तीन महिला आरक्षी के साथ सोहरामऊ एसआई को भी तैनात किया गया था। दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा में लगे सशस्त्र गार्ड सुरेश ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता ने उसे गाड़ी में जगह न होने के कारण साथ ना चलने को कही थी, जिसके कारण वह साथ नहीं गए।

Recommended Video

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का एक्सीडेंट, BJP MLA कुलदीप सेंगर पर आरोप

ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता ने सशस्त्र गार्ड को साथ ले जाने से क्यों किया था इनकार?ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता ने सशस्त्र गार्ड को साथ ले जाने से क्यों किया था इनकार?

Comments
English summary
kumar vishwas tweet on unnao case survivor accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X