लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं Payas Pandit, जिन्हें संजय सिंह ने दिलाई है आम आदमी पार्टी की सदस्यता

Google Oneindia News

Payas Pandit, लखनऊ। 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव (uttar pradesh assembly election 2022) होने है, जिसकों लेकर सियासी पार्टियां अपने-अपने पक्ष में समीकरण बनाने में जुटी गई हैं। तो वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी मिशन 2022 के लिए अपनी कमर कस ली है। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री पायस पंडित (Payas Pandit) को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Recommended Video

जानिए कौन हैं Payas Pandit, जिन्हें संजय सिंह ने दिलाई है आम आदमी पार्टी की सदस्यता
जानिए कौन हैं Payas Pandit

जानिए कौन हैं Payas Pandit

पायस पंडित (Payas Pandit) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) की रहने वाली हैं। न्यूज चैनल में एंकर बनी पायस पंडित साल 2012 तक पत्रकारिता जगत से जुड़ी रही थीं। भोजपुरी फिल्मों से पायस ने अभिनय के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा। उन्होंने 10 से ज्यादा हिंदी, साउथ व भोजपुरी की फिल्मों सहित वेब सीरीज में काम किया है। पायस पंडित ने भोजपुरी फिल्लों के साथ-साथ टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' और मेरे डैड की दुल्हन में काम कर चुकीं हैं।

पायस पंडित को संजय सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

पायस पंडित को संजय सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

आप नेता संजय सिंह ने रविवार (10 जनवरी) को लखनऊ में पायस पंडित को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस दौरान पायस पंडित ने कहा वो ऐसी पार्टी के साथ जुड़ना चाहती हैं, जो विकास करें। विकास का मतलब सिर्फ पुल बनाना नहीं होता, आम आदमी की जरूरत को पूरा करना भी होता है। आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर व देश के लिए और एजुकेशन चिकित्सा में काम करना चाहती हैं। उनका कहना है कि यूपी से लोग दिल्ली इलाज और पढ़ाई के लिए ना जाएं, बल्कि दिल्ली से लोग यूपी आएं।

जानती हूं सही गलत का अंतर: पायस पंडित

जानती हूं सही गलत का अंतर: पायस पंडित

पायस ने कहा कि भले ही वो राजनीति में नई हों, लेकिन वो सही गलत का अंतर जानती हैं। इसीलिए वह एक सही पार्टी के साथ जुड़कर देश और समाज की सेवा करेंगी। कहा कि मुझे समाज के हर वर्ग के विकास के बारे में सोचने वाली और कार्य करने वाली पार्टी के साथ काम करने का मौका मिला है। यह मेरे लिए गर्व की बात है।

ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं ग्रामीण परिवेश से निकली Pratishtha Thakur, जिन्होंने हासिल किया है 'मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड'ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं ग्रामीण परिवेश से निकली Pratishtha Thakur, जिन्होंने हासिल किया है 'मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड'

Comments
English summary
Know who is Payas Pandit, who has been granted membership of Aam Aadmi Party by Sanjay Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X