लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना संक्रमण से शाहजहांपुर में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, प्रदेश में 4,466 नए मामले आए सामने

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात इंद्रजीत सिंह भदौरिया की कोरोना संक्रमण से लखनऊ अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई। 47 साल के इंस्पेक्टर भदौरिया उन्नाव निवासी थी। कुछ दिन पहले ही इंस्पेक्टर भदौरिया को कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उनको लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनकी दो बार कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 1989 में इंद्रजीत सिंह भदौरिया सिपाही पद पर तैनात हुए थे। 2013 में वे सब इंस्पेक्टर बने थे। एक महीने पहले ही प्रमोट होकर वे इंस्पेक्टर बने थे।

Inspector posted in Shahjahanpur died due to coronavirus infection

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से लौट रहे थे इंस्पेक्टर भदौरिया
इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह भदौरिया मेरठ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से ड्यूटी पर 23 जुलाई को शाहजहांपुर में लौटे थे। इसके बाद उनको कफ और सांस लेने में शिकायत हुई थी। उनकी सेहत अगले सप्ताह तक और खराब हो गई थी। 23 जुलाई से 31 जुलाई के बीच उनकी दो बार जांच हुई जिनमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस बारे में शाहजहांपुर के एसपी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी जो कम विश्वसनीय होती है। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट ज्यादा विश्वसनीय मानी जाती है लेकिन वह रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। जब इंस्पेक्टर की सेहत बहुत बिगड़ गई तब उनको लखनऊ हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया जहां उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर भदौरिया के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

यूपी कोरोना वायरस के 4,466 नए मामले
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 95,737 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के 4,466 नए केस मिले हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 44,563 केस ऐसे हैं जिनमें यह वायरस एक्टिव है। शुक्रवार को 3,432 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 66,834 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 63 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 1981 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देशभर के कोरोना मरीजों के लिए खतरे की घंटी, मुंह के लकवे का कारण बन रहा COVID-19देशभर के कोरोना मरीजों के लिए खतरे की घंटी, मुंह के लकवे का कारण बन रहा COVID-19

Comments
English summary
Inspector posted in Shahjahanpur died due to coronavirus infection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X