लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'योगी लाओ देश बचाओ', लखनऊ में लगे पीएम मोदी विरोध के होर्डिंग्स

Google Oneindia News

लखनऊ। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भाजपा की हार के बाद राजधानी लखनऊ में योगी लाओ देश बचाओ के होर्डिंग्स लगा गए। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की तरफ से लगाये गए, इन होर्डिंग्स में देश के पीएम मोदी को जुमलेबाज बताया गया है। साथ ही योगी को हिंदुत्व का ब्रांड बताया गया है। देर रात लगे इन होर्डिंग्स को सुबह हटा लिया गया।

राजभवन के पास लगाये गए होर्डिंग्स

राजभवन के पास लगाये गए होर्डिंग्स

होर्डिंग्स को लखनऊ के राजभवन के पास मुख्य रास्ते पर लगाया गया था। बंदरिया बाग चौराहे पर लगे इन होर्डिंग को योगी बनाम मोदी के रूप में लगाया गया था। एक तरफा उन मुद्दों को लिखा गया जिन मुद्दों पर प्रधानमंत्री के ऊपर वादाखिलाफी का आरोप लगा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी की उपलब्धियों और प्रतिबद्धताओं का उल्लेख किया गया है। एससी/एसटी एक्ट, प्रमोशन में आरक्षण और राम मंदिर जैसे मुद्दों को प्रधानमंत्री की विफलताओं ले रूप में दर्शाया गया है।

पीएम की गलत नीतियों का बताया नतीजा

पीएम की गलत नीतियों का बताया नतीजा

वहीं नोटबंदी और जीएसटी को भी प्रधानमंत्री मोदी की गलत नीतियों का नतीजा बताया गया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप भी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की तरफ से इन होर्डिंग्स के माध्यम से दिखाया गया है। दूसरी तरफ सीएम योगी की तारीफ में उनके द्वार लिए गए फैसलों को दर्शाया गया है। फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या करने के उनके फैसले को कलंक से मुक्ति देने वाला बताया गया है। गोरक्षा जैसे फैसलों की तारीफ के साथ साथ योगी को राम मंदिर ले लिए प्रतिबद्ध बताया गया है। हालांकि इन होर्डिंग्स के मीडिया में वायरल होने के बाद आनन-फानन में हटा लिया गया।

हार के बाद लोगों ने कसा तंज

हार के बाद लोगों ने कसा तंज

कल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर लोग ने तंज कसना शुरू कर दिया था। कुछ लोगों ने इन नतीजों को एससी/एसटी एक्ट से जोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए चेतावनी सरीखा बताया तथा इसे सवर्णों की नाराजगी बात कर सत्ताधारी दल को चेताया। वहीं कई लोगों ने इन नतीजों के लिए सरकार की खराब नीतियों जैसे जीएसटी, किसान कर्जमाफी और नोट बंदी को वजह बताया।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: NH के पास ईख के खेत में महिला से बर्बरता, रेप-मर्डर के बाद चेहरा ईंट से कुचलाये भी पढ़ें:-मेरठ: NH के पास ईख के खेत में महिला से बर्बरता, रेप-मर्डर के बाद चेहरा ईंट से कुचला

Comments
English summary
hoodings of pm narendra modi protesting in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X