लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अवैध संबंधों के चलते हिस्ट्रीशीटर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, चार महीने पहले हुई थी शादी

Google Oneindia News

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे में नव विवाहिता का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा मिला। उसके पास एक अवैध पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के हिस्ट्रीशीटर पति और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या उसके पति और सास ने की है। प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

history sheeter criminal killed his wife over illicit relationship

क्या है पूरा घटनाक्रम

घटना चिनहट थाना क्षेत्र की है। यहां कंचनपुर मटियारी गांव में चिनहट थाने से हिस्ट्रीशीटर विमल यादव अपने परिवार में पत्नी जूली यादव (27), मां कलावती देवी, भाई रवि यादव और सुमित यादव के साथ रहता है। विमल की शादी बीते फरवरी में चौक के निवासी प्रेमनाथ यादव की बेटी जूली यादव के साथ हुई थी। बुधवार दोपहर 3:30 बजे घर की पहली मंजिल पर जूली के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान कलावती घर में मौजूद थी। विमल का दावा है कि वह घटना के दौरान घर पर नहीं था। वह पड़ोस में गया हुआ था। तभी कलावती के चीखने की आवाज सुनकर विमल घर पहुंचा तो कमरे में पड़े बेड के पास जूली का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसकी दाहिनी कनपटी पर गोली लगने का निशान था। शव के पास में ही अवैध पिस्टल पड़ी हुई थी।

चार माह पूर्व हुआ था विवाह

मृतका के परिजनों ने बताया कि जूली यादव का विमल से विवाह 27 फरवरी 2019 को हुआ था। पति पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन थी। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर पति ने ही जूली की गोली मारकर हत्या की है। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, जूली का भी किसी लड़के से अफेयर था। आरोपी पति और पत्नी एक दूसरे को कड़ी नजर से देखते थे। अवैध संबंधों के चलते दोनों की कहासुनी हुई और हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच और तफ्तीश कर रही है।

एक दशक पूर्व हुई थी बर्चश्व की जंग

बता दें, मटियारी गांव में एक दशक पहले वर्चस्व की जंग में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। जिसमे विमल यादव के पिता वीरेंद्र यादव की भी गोली मार की हत्या कर दी गई थी। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए विमल यादव के ऊपर खून सवार हो गया था और 21 माह बाद यानी वर्ष 2009 में उसने चंदन यादव की चिनहट कस्बा में सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं आरोपी विमल यादव इससे पहले भी अपने शूटर पुच्ची से कई हत्या करवा चुका है। विमल यादव कई मामले में फरार चल रहा था। कुछ दिन पहले बाराबंकी पुलिस पुच्ची को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

शव कहीं और ले जाने की फिराक में थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक, पहले जूली के शव को ससुरालवाल वाले कही और ले जाने की फिराक में थे। लेकिन बाद में जूली के शव को उसके ही कमरे में वापस लिटा दिया। 100 नंबर की सूचना पर मौके पर सीओ, तहसीलदार समेत चिनहट कोतवाली की फ़ोर्स भी मौके पर पहुंची। महिला के पेट और शरीर में कई जगह खून लगा हुआ था। जिस अवस्था में महिला फर्श पर पड़ी थी वह हत्या की ओर इशारा कर रहा है।

क्या कहती है पुलिस

सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की सिर पर गोली लगने से मौत हुई है। हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिंक की फील्ड यूनिट जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, मौके से पति विमल यादव और उसकी मां कलावती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अवैध पिस्टल को कब्जे में लेते हुए कमरे की जांच फील्ड यूनिट से बुलाया और साक्ष्य के आधार पर पति विमल यादव और उसकी मां कलावती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि हिस्ट्रीशीटर पति विमल ने ही अपनी पत्नी जूली की हत्या की होगी।

ये भी पढ़ें : संतकबीरनगर: दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोपये भी पढ़ें : संतकबीरनगर: दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप

Comments
English summary
history sheeter criminal killed his wife over illicit relationship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X