लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हनुमान पांडेय के एनकाउंटर पर पिता ने उठाए सवाल, कही ये बात

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने रविवार की सुबह राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। राकेश उर्फ हनुमान पांडेय एक लाख रुपए का इनामी बदमाश था और बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था। हनुमान पांडेय के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके पिता ने यूपी एसटीएफ की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए है। हनुमान पांडेय के पिता के मतुबाकि, उसे लखनऊ स्थित आवास से शनिवार की रात तीन बजे एसटीएफ ने उठाया था।

Recommended Video

UP में एक और Encounter BJP नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी हनुमान पांडेय ढेर | वनइंडिया हिंदी
घर से ले जाकर मार दिया

घर से ले जाकर मार दिया

आर्मी से सेवानिवृत्त बालदत्त पांडेय ने यूपी एसटीएफ की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंनें कहा कि उनके बेटे हनुमान पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनुमान पांडेय के पिता ने कहा एसटीएफ उसे लखनऊ स्थित आवास से शनिवार की रात तीन बजे उठाकर ले गई और एनकाउंटर कर दिया। उनका बेटा अपनी मां का लखनऊ में इलाज करा रहा था। इसी को लेकर आता जाता रहा। एक लाख का इनाम कब घोषित हुआ। कभी मामला सामने नहीं आया। ज्यादातर केस से वह बरी हो गया था और बाहर था।

मुख्तार के शूटर हनुमान पांडेय की मऊ पुलिस को भी थी तलाश

मुख्तार के शूटर हनुमान पांडेय की मऊ पुलिस को भी थी तलाश

मुख्तार गैंग के शूटर राकेश उर्फ हनुमान पांडेय पर मऊ जिले के भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज थे। इसमें ठेकेदार मन्ना सिंह और उनके मुनीम राम सिंह मौर्य हत्याकांड का मामला प्रमुख है। पुलिस रिकॉर्ड में राकेश पांडेय डी-5 गैंग का सक्रिय सदस्य था। बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। वहीं, लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

एक महीने पहले राकेश व पत्नी का शस्त्र हुआ था जब्त

एक महीने पहले राकेश व पत्नी का शस्त्र हुआ था जब्त

जिले की पुलिस ने कुख्यात हनुमान की पत्नी सरोजलता पांडेय की वर्ष 2005 में अपने पति हनुमान की अपराधिक गतिविधियों को छुपाकर बंदूक का लाइसेंस बनवाने के मामले में दोषी पाते हुये लाइसेंस निरस्त कर हनुमान पांडेय पर भी केस दर्ज किया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। नहीं मिलने पर जिले की पुलिस इनाम घोषित कर तलाश रही थी। लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं लग सका था।

ये भी पढ़ें:- उमाकांत ने चौबेपुर थाने में सरेंडर के बाद किया खुलासा, कहा- हैवान था विकास दुबे, खिलाफ बोलने पर मुंह में करता था पेशाबये भी पढ़ें:- उमाकांत ने चौबेपुर थाने में सरेंडर के बाद किया खुलासा, कहा- हैवान था विकास दुबे, खिलाफ बोलने पर मुंह में करता था पेशाब

Comments
English summary
Father raised questions on shooter Hanuman Pandey encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X