लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा से लौटी युवती को कोरोना पॉजिटिव बताकर किया भर्ती, परिजन बोले- दूसरी लड़की की रिपोर्ट थी वो

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है। मरीज के एक ही नाम की वजह से कन्फ्यूजन हुई और कोरोना निगेटिव युवती को अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब शक होने पर परिजनों से युवती का दोबारा टेस्ट करवाया। विभाग को इस लापरवाही की जानकारी हुई तो उसके भी होश उड़ गए। गुरुवार को युवती की दोबारा जांच करवाई जाएगी, रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे डिस्चार्ज किया जाएगा। इस मामले में सीएमओ लखनऊ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल ने स्पष्टीकरण दिया है। नाम बदला है, लेकिन रिपोर्ट सही है, युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव ही है। अस्पताल ने इसके लिए माफी भी मांगी है।

family claimed hospital admitted his corona negative daughter in covid-19 ward in lucknow

परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आने पर हुआ शक

दरअसल, शीशमहल निवासी अलीजा इब्राहीम 3 जून को नोएडा से लखनऊ आई थीं। यहां आने के बाद अलीजा की तबीयत खराब हुई तो परिवारवाले उन्हें चरक अस्पताल ले गए। इलाज से पहले कोरोना की जांच करवाई गई। 27 जून को अलीजा का टेस्ट हुआ और अगले दिन यानि 28 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद अलीजा को लोकबंधु अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में भर्ती कर दिया गया। पिता आबिद इब्राहिम ने बताया कि अगले दिन उनके पूरे परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई तो परिवार को शक हुआ। जब अस्पताल दोबारा रिपोर्ट लेने गए तो वहां अलीजा तबस्सुम के नाम की रिपोर्ट दी गई, जबकि बेटी का नाम अलीजा इब्राहीम है।

दोबारा होगी जांच, निगेटिव आने पर ही किया जाएगा​ डिस्चार्ज

उन्होंने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय में दी तो वहां कहा गया कि यहां भी अलीजा तबस्सुम का रेकॉर्ड है, जिसमें आपका ब्योरा चढ़ा हुआ है। वहीं, अलीजा तबस्सुम नाम की एक मरीज पॉजिटिव आई है। बता दें, अलीजा तीन दिन कोविड वॉर्ड में रह चुकी हैं। बुधवार को उन्हें लोकबंधु अस्पताल के अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन उन्हें डिस्चार्ज करने से पहले कोरोना की जांच की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा।

COVID-19: यूपी में कोरोना से एक दिन में 21 लोगों की मौत, 585 नए केसCOVID-19: यूपी में कोरोना से एक दिन में 21 लोगों की मौत, 585 नए केस

Comments
English summary
family claimed hospital admitted his corona negative daughter in covid-19 ward in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X