लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखा इमोशनल नोट, पूछा- मुख्तार को क्यों बचा रही हैं आपकी पार्टी?

Google Oneindia News

लखनऊ। स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी और मोहम्मदाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक अलका राय (Alka Rai) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को इमोशनल चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में अलका राय ने लिखा, 'आपकी पार्टी और पंजाब राज्य में आपकी सरकार दुर्दांत अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है। जबकि यूपी की अदालतों में मुख्तार अंसारी को तलब किया जा रहा है। परंतु पंजाब सरकार उसे उत्तर प्रदेश भेजने को तैयार नहीं है। हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर मुझे और मुझ जैसे सैकड़ों लोगों को इंसाफ से वंचित किया जा रहा है।' दरअसल, अलका राय के पति पूर्व विधायक कृष्णानंद राय थे, जिनकी हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप मुख्तार पर है।

ex mla krishnanand rai widow wife alka rai wrote a latter priyanka gandhi

क्या लिखा है चिट्ठी में
बीजेपी विधायक अलका राय ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'मैं विधवा हूं और विगत 14 वर्षों से मैं अपने पति व लोकप्रिय विधायक रहे स्व. श्री कृष्णानंद राय जी की नृशंस हत्या के विरुद्ध इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हूं। उस जुल्मी के खिलाफ जिसे आज आपकी पार्टी और पंजाब राज्य में आपकी सरकार खुला संरक्षण दे रही है। कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक अलका राय ने लिखा, 'यह बेहद शर्मनाक है कि आपकी राजनीतिक पार्टी और उसके नेतृत्व की सरकार इतनी निर्लज्जता के साथ मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दांत अपराधी के साथ खुल कर खड़ी है। कोई भी ये स्वीकार नहीं करेगा कि ये सब कुछ आपकी और राहुल जी की जानकारी के बगैर हो रहा है।'

अलका राय ने चिट्ठी में लिखा कि 'मुख्तार अंसारी पेशेवर अपराधी है। उसने तमाम निर्दोषों की बेरहमी से हत्या की है। अनेक माताओं-बहनों का उसने सुहाग उजाड़ा है, तो तमाम बच्चों के सिर से उसने पिता का साया छीना है। प्रत्येक पीड़ित को उस क्षण की प्रतीक्षा है, जब मुख्तार जैसे दुर्दांत अपराधी को उसके किए की कड़ी सजा मिलेगी। इंसाफ की आस में हमारा हर दिन व हर रात तिल-तिल कर गुजर रहा है। आप खुद भी एक महिला हैं। ऐसे में मेरा आपसे विनम्रता से सवाल है कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं? क्या आपको हम जैसी अबलाओं का दर्द नहीं दिख रहा?'

ex mla krishnanand rai widow wife alka rai wrote a latter priyanka gandhi

मुख्तार अंसारी को सुरक्षित रखने का आरोप लगाते हुए अलका ने कहा है कि, 'मेरी खुद की कहानी इस बात का प्रमाण है कि कैसे कानून का मजाक उड़ा कर मुख्तार वर्षों से सुरक्षित बचा हुआ है। यह बेहद खेदजनक है कि आप और आपकी पार्टी मुख्तार जैसे घिनौने अपराधियों के साथ खुल कर खड़ी है। मीडिया के माध्यम से पता चला है कि जब उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ियां मुख्तार अंसारी को लेने गईं तब पंजाब सरकार ने उसे बचाने के लिए 3 महीने का बेड रेस्ट दे दिया। अलका और उनके जैसे सैकड़ों लोग इस बात से हताश हैं, जिन्हें आज भी इंसाफ का इंतजार है। आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश की जनता के मन में ये कौतूहल है कि मुख्तार को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर आखिर प्रियंका जी और राहुल जी खामोश क्यों हैं? आखिर वोटबैंक की मजबूरी में कांग्रेस क्यों एक कुख्यात अपराधी को बचाने की कोशिश कर रही है? मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।'

ये भी पढ़ें:- आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, प्रियंका बोलीं- झूठे प्रचार पर खर्च किए करोड़ों रुपए, जनता की परेशानियों पर चुप है BJPये भी पढ़ें:- आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, प्रियंका बोलीं- झूठे प्रचार पर खर्च किए करोड़ों रुपए, जनता की परेशानियों पर चुप है BJP

Comments
English summary
ex mla krishnanand rai widow wife alka rai wrote a latter priyanka gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X