COVID-19: यूपी में कहां-कहां हो रहा वैक्सीनेशन, यहां देखें सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की पूरी लिस्ट
लखनऊ। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण की शुरुआत सोमवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाकर की। पीएम मोदी ने एम्स में वैक्सीनेशन करवाया था। यूपी में भी सरकारी और निजी अस्पतालों में सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू हुआ। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री होगी, जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपए देने होंगे। वैक्सीनेशन की शुरुआत में तैयारियों का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे थे।

सरकार की तरफ से दिए गए पोर्टल के लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अगर लाभार्थी निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाता है तो उसे बैंक के अकाउंट में 150 रुपए ऑनलाइन जमा करने होंगे। बाकी बचे 100 रुपए उसे अस्पताल में जमा कराने होंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी को मैसेज से जानकारी दी जाएगी कि उसको किस दिन और कितने बजे वैक्सीन लगवाने जाना है। सरकारी अस्पतालों में पहले से टीकाकरण चल रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों में सरकार की ओर से सिर्फ वैक्सीन भेजी जाएगी। वैक्सीन लगाने की पूरी जिम्मेदारी निजी अस्पताल की ही होगी।
यूपी के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट देखें...