लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में 1651 हुई कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या, अब तक 39 मरीजों की हो चुकी है मौत

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1651 पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में अब तक 39 मरीजों कोरोना से मौत हो चुकी है। 513 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को 520 में 14 पूल टेस्टिंग पॉजिटिव आए हैं। सैंपल की टेस्टिंग की क्षमता 5000 तक पहुंच रही है। इसे और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। 60 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, लेकिन 6 जिलों में एक्टिव इंफेक्शन अब नहीं हैं। अवनीश अवस्थी ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में यूपी में कोरोना का ग्रोथ रेट कम है। यूपी में कोरोना से डेथ रेट भी अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पोर्टेबल वेंटीलेटर खरीदने को कहा है।

प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है

प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है

अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को चरणबद्ध रूप से सुरक्षित प्रदेश में वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार की भी गाइडलाइंस आ गई हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहा है कि अन्य राज्यों में जो हमारे प्रवासी श्रमिक हैं, वे पैदल यात्रा न करें। सीएम के आदेशानुसार कोटा, राजस्थान से विद्यार्थियों को, हरियाणा से प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में लाया गया। प्रयागराज से छात्रों को उनके घर भेजा जा चुका है।

3000 प्रवासी मजदूर आने हैं प्रदेश

3000 प्रवासी मजदूर आने हैं प्रदेश

अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सम्बंधित राज्यों से हमारे प्रवासी श्रमिकों की सूची (श्रमिकों का नाम, पता, फोन नम्बर व स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति) जैसे ही उपलब्ध हो जाएगी, उनको वापस लाने की योजना तत्काल आगे बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने सभी राज्य सरकारों से वार्ता करने के आदेश दिए हैं, उसी क्रम में मुख्य सचिव व गृह विभाग के माध्यम से सभी प्रदेश सरकारों से वार्ता करके प्रवासी श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से बसें आना शुरू हो गई हैं। 100 बसें हमारे प्रदेश से चल चुकी हैं। 3000 प्रवासी मजदूर आने हैं। आज ही आज मध्य प्रदेश से एक्सचेंज हो जाएगा। झांसी और प्रयागराज के माध्यम से ये हो रहा है।

गुजरात से भी लोगों को यूपी लाने का निर्देश

गुजरात से भी लोगों को यूपी लाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने गुजरात से भी लोगों का लाने का निर्देश दिया है। अवस्थी ने बताया कि उत्तराखंड और राजस्थान को लेकर भी हमने कार्ययोजना बना ली है। हरियाणा से 12,000 से भी अधिक श्रमिक, प्रदेश में आए हैं, प्रत्येक श्रमिक का एक स्थाई डाटाबेस तैयार हो गया है। अब हम सीएम हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से निरंतर उनके संपर्क में रहेंगे। वहीं, किसानों को लेकर कहा कि फसलों की कटाई का काम तकरीबन पूरा हो गया है।

सीएम योगी ने की प्रवासी मजदूरों से अपील, कहा- धैर्य बनाए रखें, सभी की वापसी के लिए बन रही कार्ययोजनासीएम योगी ने की प्रवासी मजदूरों से अपील, कहा- धैर्य बनाए रखें, सभी की वापसी के लिए बन रही कार्ययोजना

Comments
English summary
coronavirus active cases in uttar pradesh latest news and update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X