लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ग‍िरिराज सिंह के वि‍वादित बयान पर बोले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया- ये आपराधिक कृत्य है, मुकदमा दर्ज होना चाह‍िए

Google Oneindia News

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता पीएल पुन‍िया ने हमला क‍िया है। पुन‍िया ने कहा क‍ि यह आपराधिक कृत्य है और इसको प्रोत्साहित करने वाला व्यक्ति और जो करेगा वह सब अपराधी हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। बता दें, अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले ग‍िरिराज सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बेगूसराय के लोगों से कहा है कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उसे 'बेंत से मारिए'।

Recommended Video

Bihar: Giriraj Singh का विवादित बयान, बोले- अधिकारियों को 'बांस से मारो' | वनइंडिया हिंदी
congress leader pl punia says case should be lodged against giriraj singh over his statement

'दोनों हाथ से बेंत उठाइए और अधि‍कारी के सिर पर दे मारिए'

दरअसल, ग‍िरिराज सिंह बेगूसराय के खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि उन्हें अक्‍सर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं धरते हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं। सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ, इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है। अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए। अगर इससे भी काम नहीं होता है तो गिरिराज आपके साथ है।'

आरजेडी ने कहा- यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज?

गिरिराज सिंह के बयान को लेकर बवाल मच गया है। व‍िपक्षी दलों के नेताओं ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। आरजेडी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक तरफ नीतीश कुमार जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे, नौकरी नहीं लेने देंगे! दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बांस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या #महाजंगलराज चल रहा है?' कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, 'गिरिराज सिंह कहते हैं कि जो अधिकारी आपकी बात न सुने उनको डंडे से मारो। यह कौन सी भाषा है? यह आपराधिक कृत्य है। इसको प्रोत्साहित करने वाला व्यक्ति और जो करेगा वह सब अपराधी है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।'

भरे मंच से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- अधिकारी न सुने तो बांस उठाकर मारिएभरे मंच से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- अधिकारी न सुने तो बांस उठाकर मारिए

Comments
English summary
congress leader pl punia says case should be lodged against giriraj singh over his statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X